कृष्णा अभिषेक को आज के समय में कौन नहीं जानता। टीवी जगत के जाने-माने कॉमेडियन है कृष्णा अभिषेक। कृष्णा ने अपने कैरियर की शुरुआत एक कॉमेडी शौ से की थी। जिसके बाद उन्हें बहुत सारी फिल्मों में भी काम मिला है। कृष्णा अभिषेक एक अच्छे एक्टर के साथ एक अच्छे डांसर भी हैं।
कृष्णा का जन्म मुंबई में हुआ था और उनका पूरा जीवन भी मुंबई में ही पीता है। बात करें उनके परिवार की तो उनके पिता का नाम ओमप्रकाश शर्मा था और उनकी माता का नाम पद्मा शर्मा था। अगर आपको नहीं पता है तो आपको बताना चाहेंगे कि कृष्णा अभिषेक गोविंदा के भांजा है और वह गोविंदा के काफी करीब भी हैं।
कृष्णा ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1996 में जस्ट मोहब्बत सीरियल से की थी। आपको बता दें कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में बहुत सारी भोजपुरी फिल्में भी की है। 2007 में कृष्णा का कैरियर पीक पर था उन्हें इस साल कई फिल्मों और शो के ऑफर मिले थे। जिसके बाद से ही इन्होंने कॉमेडी में अपना कैरियर बनाना शुरू किया और कॉमेडी सर्कस में काम किया।
बात करें उनकी संपत्ति की तो कृष्णा ने हाल ही में कैलिफोर्निया में एक आलीशान घर भी लिया है। कृष्णा का यह घर वेस्ट Holland के कैलिफोर्निया सिटी में है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ यहां पर छुट्टियां मनाने के लिए जाते रहते हैं। बात करें उनकी कमाई की तो वह एक एपिसोड करने के लिए लगभग 10 से 12 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
साल 2020 में कृष्णा अभिषेक का रेवेन्यू 20 करोड़ रुपए रहा । बात करे कृष्णा की कुल संपत्ति के तो उनके पास लगभग 40 हजार करोड रुपए की संपत्ति है। कृष्णा के पास बहुत सारी महंगी गाड़ियां भी है जिसमें ऑडी q7 और मर्सिडीज जैसी कारें शामिल है।