करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया और अपनी बेबाक अदाओं से फैन्स की फेवरेट रही हैं. अभिनेत्री ने साल 1991 में ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. तब से उन्होंने ने एक लंबा सफर तय किया है. आज इस लेख में हम करिश्मा की नेट वर्थ, करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में जानेगे.
करिश्मा कपूर की नेट वर्थ
करिश्मा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन और रियलिटी शो में बतौर जज दिखाई देती रहती हैं. जिससे उन्हें मोटी कमाई होती हैं.
एक्ट्रेस का कार कलेक्शन काफी बड़ा हैं. networthdekho.com के अनुसार उनके पास मर्सीडीज बेंज एस-क्लास, लेक्सस एलएक्स 470, मर्सीडीज बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और ऑडी क्यू7 जैसी महंगी लग्जरी गाड़ियाँ हैं.
करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ
Advertisement
29 सितंबर 2003 को उन्होंने मुंबई में अपने पैतृक घर कृष्णा राज बंगले में एक हाई-प्रोफाइल सिख विवाह समारोह में सिक्स्ट इंडिया के सीईओ बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. दंपति की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2005 में हुआ था और एक बेटा कियान का जन्म 2010 में हुआ था.
2014 में दंपति ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. जिसके बाद 2016 में अधिकारिक तौर पर दोनों का तलाक हो गया था. जिसके बाद से वह अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.