बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद पिछले एक साल से काफी चर्चाओं में रहे हैं. बीते साल उनकी मटर-पनीर की सब्जी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. यूट्यूबर गौरव वासन ने उनकी एक विडियो अपने चैनल पर शेयर की थी. जिसके बाद कांता प्रसाद की मदद करने वालों की लाइन लग गयी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने डोनेशन में आई राशि का पूरा हिसाब-किताब मांगा था. इसी बीच खबरें ये भी थी कि बाबा के लग्जरी कार लेने और नया मकान खरीदने खरीदी हैं.
Advertisement
बाबा के वकील प्रेम जोशी के अनुसार कांता प्रसाद ने ने कोई भी नया मकान नहीं खरीदा है. इतना जरुर हैं कि उन्होंने एक नया घर किराए पर जरुर लिया था. इस मामलें पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब गौरव ने शुरू में ऐसे लोगों को इकट्ठा करना शुरू किया, तो उसके खाते में लगभग 4 लाख रुपये थे, जिसमें से गौरव ने भी बाबा के खाते में 2 लाख रुपये शिफ्ट किये.
दरअसल पैसा आने के बाद बाबा ने एक नया रेस्तरां खोला था. लेकिन अभी बिक्री न होने के बाद जल्द ही उन्हें रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा था. जिससे उन्हें काफी नुक्सान झेलना पड़ा था और वर्तमान में बाबा फिर से अपनी पुराने ढाबे में आ गए है. यहाँ तक कि गौरव वासन और बाबा के बीच का विवाद भी अब खत्म हो गया हैं.
Article Source: https://hindiguardian.in/