बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु और उनके एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल शादी के 6 सालों बाद ये इस कपल के घर में किलकारी गूंजने वाली हैं. बिपासा ने हाल ही में खुलासा किया हैं कि वह जल्द ही माँ बनने वाली हैं. जिसके बाद से उनके फैन्स भी बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे है. इसी बीच आज इस लेख में हम बिपासा और उनके पति करण ग्रोवर की नेट वर्थ जानेगे. करण ग्रोवर से शादी करने से पहले इन 5 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं बिपासा बसु
बिपासा बसु नेट वर्थ
बिपाशा ने साल 2001 अब्बास मस्तान की फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और राज, जिस्म, कॉरपोरेट, नो एंट्री, रेस और कई सुपरहिट फिल्मों में काम करते हुए खूब नाम और पैसा कमाया हैं. रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक बिपाशा बसु की कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन अमरीकी डालर है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 113 करोड़ रुपये है.
बिपासा बसु का घर और कार कलेक्शन
Advertisement

Advertisement
बिपाशा का बांद्रा में 16 करोड़ का आलीशान घर हैं. एक्ट्रेस का कार कलेक्शन बेहद शानदार हैं. उनके शानदार कलेक्शन में 70 लाख से 1.5 करोड़ के बीच की कीमत वाली एक पोर्श केयेन,72 लाख की ऑडी Q7, एक 25 लाख की वोक्सवैगन बीटल हैं.
करण सिंह ग्रोवर नेट वर्थ
करण सिंह ग्रोवर ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स के लोकप्रिय शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से की थी. लेकिन 2007 में मेडिकल ड्रामा, दिल मिल गए में काम करने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिलनी शुरू हो गयी थी. इसके बाद ‘क़ुबूल है’ और ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में काम करने के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की प्राइवेट फोटोस हुई लीक
सफल टेलीविज़न करियर के बाद करण ने 2015 में बिपाशा बसु के साथ ‘अलोन’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और फिर हेट स्टोरी 3 में भी किया. IWM Buzz की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में करण की अनुमानित कुल संपत्ति 30 मिलियन अमरीकी डालर है, जो लगभग 224 करोड़ रुपये है.
करण ग्रोवर का घर और कार कलेक्शन
करण सिंह ग्रोवर का मुंबई के एक पॉश इलाके में एक फ्लैट है. अपनी स्टार पत्नी बिपाशा की तरह करण को भी महंगी और लग्जरी कारों का बहुत शौक है. उनके शानदार कलेक्शन में 81 लाख की ऑडी क्यू7 और 28 लाख की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है.