टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद से उनके घर में ख़ुशी का माहौल हैं. उनके गाँव के लोग इकट्ठे होकर लगातार एक-दूसरे को मिठाई बाँट रहे हैं.
नीरज ने भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा हैं. नीरज ने फाइनल में 87.58 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया. जिसके बाद से उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित लगभग देश की सबसे बड़ी हस्तियों ने बधाई भेजी.

Advertisement

ओलंपिक शुरू होने से पहले ही 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा को गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उन्होंने एक एथलीट से की गई अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन देते हुए पहले प्रयास में भाला फेंक कर अपने क्वालिफिकेशन को दर्शाते हुए फाइनल में जगह बना ली थी. ये युवा प्रतिभा देश के लोगों के भरोसे पर खरा उतरे और उन्होंने सभी को ख़ुशी का पल देते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने नीरज के गोल्ड सहित कुल 7 मेडल जीते. जोकि भारत के ओलंपिक इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक मेडल का रिकॉर्ड भी हैं.