23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया हैं. इस युवा प्रतिभा में भाला फेक प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने का कारनामा किया. नीरज के स्वर्ण पदक जीतने के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित लगभग देश की सभी बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.
नीरज के बड़े कारनामे के बाद बधाई देने वालों के आलावा उन पर ईनामों की भी बारिश हो रही हैं. हालाँकि इसी बीच नीरज की जीत के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा हैं.
दरअसल बॉलीवुड एक्टर अक्षय पिछले कुछ वर्षों से देश की बड़ी हस्तियों की बायोपिक और देशभक्ति फिल्मों के लिए काफी फेमस हैं. ऐसे में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतते ही ट्विटर पर लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि अक्षय को एक नयी स्किप्ट मिल गई हैं और वह नीरज की बायोपिक साइन करने के सपने देख रहे होंगे.
ट्विटर पर लोगों ने अक्षय को जमकर ट्रोल किया और कई मजेदार मीम्स भी बनाई. यहाँ तक कि कुछ ने तो उन्हें लालची भी करार दिया हैं. आप भी देखें कुछ खास ट्वीट:-
अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करे तो अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बेल बॉटम के प्रमोशन में बीजी हैं. इस फिल्म में लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी जैसी एक्ट्रेस अक्षय के साथ दिखाई देगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म बेल बॉटम की कहानी एक रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड है, जिसमें देश के कुछ जासूस मिलकर आतंकवादियों की कैद से लोगों को रिहा कराएंगे. फिल्म में खिलाडी कुमार इस फिल्म में इंडियन जासूस का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.