टोक्यो ओलंपिक 2020 में शनिवार के दिन भारत के लिए खुशियाँ लेकर आया. दिन की शुरुआत पहलवान बजरंग पुनिया के कांस्य पदक से हुई. जिसके बाद भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस कारनामे के साथ ही नीरज ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले इतिहास के दूसरे और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एलीट बन गए गए हैं.
नीरज का ये मेडल भारतीय एथलीटिक्स के इतिहास में सबसे यादगार पल हैं. नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87 मीटर दूर भाला फेंका है, जोकि फाइनल उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रयास था. नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका है. इसके बाद दूसरे प्रयास में भी नीरज शानदार खेल दिखाया और 87.58 मीटर दूर भाला फेनकर अपनी पकड मजबूत कर ली. इसके बाद तीसरे प्रयास में नीरज ने 76.79 मी. दूर भाला फेंका है. हालाँकि तीनों प्रयास के बाद नीरज टॉप पर रहे.
फाइनल में पाकिस्तान के नदीम चौथे स्थान पर हैं. नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो फाउल रहा है जबकि पांचवीं कोशिश भी उनकी फाउल हो गई है. हालाँकि अच्छी बात ये रही कि नीरज 5 राउंड के बाद टॉप पर बने रहे. पांचवीं कोशिश में चेकगणराज्य के जैकब वैदलैक ने शानदार दम दिखाया और वह 86.67 की दूरी पर भाला फेंक कर तीसरे नंबर पर आ गए. जबकि पांचवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तानी अरशद नदीम ने पांचवीं कोशिश में 81.98 मी. की दूरी तय की और काफी पीछे रह गए.
नीरज की ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें ट्विटर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ हैं. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और खेल मंत्री सहित, बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर द्वारा बधाई दी हैं. देखें कुछ ट्वीट:
NEERAJ 🥇 CHOPRA
India’s 🇮🇳 Golden Boy !
India’s Olympic History has been scripted!
Your superbly soaring throw
deserves a Billion Cheers !Your name will be etched in the history books with golden letters.#Tokyo2020 @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/Xe6OYlCedq
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 7, 2021