Neeraj Chopra Net Worth 2023: भारत की शान ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस बार फिर इतिहास रच दिया हैं. शुक्रवार रात (5 मई) को नीरज ने दोहा में खेली जा रही डायमंड लीग अपने नाम कर ली हैं. बता दे इस दिग्गज ने पहले राउंड में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर एक मजबूत बढ़त बना ली. जिसके बाद कोई भी उसने आगे नहीं निकल पाया और छठे राउंड के बाद नीरज ने खिताब जीत लिया.
नीरज चोपड़ा वर्तमान में देश के सबसे फेमस एथलीट में से एक हैं. ऐसे में उनकी फ़ीस करोड़ों में हैं. इसके आलावा वह बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं. लेकिन बेहद कम लोग इस युवा प्रतिभा की नेट वर्थ के बारे में जानते होंगे. आज इस लेख में हम नीरज की नेट वर्थ जानेगे. ALSO READ: विदेश में लहराया तिरंगा, Neeraj Chopra ने दोहा डायमंड लीग जीतकर रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ (Neeraj Chopra Net Worth 2023)

नीरज चोपड़ा वर्तमान में देश के सबसे फेमस एथलीट हैं ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेट वर्थ लगभग 4.5 मिलियन डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 37-40 करोड़ रूपए के बीच हैं.
नीरज की कमाई का मुख्य स्रोत जैवलिन थ्रो खेल हैं. इसके आलावा वह ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, नाइकी और एक्सॉनमोबिल जैसे बड़ी कंपनीज के लिए विज्ञापन करते हैं और करोड़ों की कमाई करते हैं.
Neeraj Chopra का कार कलेक्शन और घर (Neeraj Chopra Net Worth 2023)

नीरज चोपड़ा एक ऐसे एथलीट हैं जो बेहद लग्जरी लाइफ के लिए मशहूर नहीं हैं. वह बेहद सीधी-सादी लाइफ पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास 2 कारें हैं. दरअसल ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें XUV 700 गिफ्ट की थी. ALSO READ: शाहरुख या ईशांत शर्मा कौन हैं स्टाइलिश हेयरस्टाइल की प्रेरणा? नीरज ने दिया ये जवाब
नीरज चोपड़ा के घर की बात करें तो वह पानीपत में रहते हैं. इसके आलावा उनका एक गाँव में भी घर हैं.