आईसीसी द्वारा ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप पर आ गए हैं. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी ने उन्हें ईनाम दिया हैं.
सिराज बीतें कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसके आलावा जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए ये मुकाम हासिल किया हैं. सिराज ने श्रीलंका खिलाफ सिर्फ 3 मैचों में 9 विकेट झटके थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों में पांच विकेट लेकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की हैं. कीवी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए उन्हें आराम दिया गया हैं.
मोहम्मद सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन
इंडियन पेसर मोहम्मद सिराज बीतें एक साल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं. ओमान के बिलाल खान को छोड़ दे तो उन्होंने पिछले 12 महीनों में सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद सिराज बने भारत के नंबर 1 ODI पेसर, बुमराह-शमी को पछाड़ा
सिराज ने इस दौरान सिर्फ 20 वनडे मैचों में 18.73 की औसत और 4.43 रन प्रति ओवर की रनगति से 38 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं. पिछले एक साल में सिराज का सर्वोच्च प्रदर्शन 4/32 रहा हैं.
नंबर एक गेंदबाज बने सिराज

बुधवार(25 जनवरी) को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार मोहम्मद सिराज 729 अंको के साथ टॉप पर हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 727 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश हेज़लवुड हैं. जबकि तीसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट, चौथे पायदान मिचेल स्टार्क और पांचवे स्थान पर स्पिनर राशिद खान हैं. सिराज के आलावा सिर्फ कुलदीप यादव अकेले इंडियन गेंदबाज हैं जो टॉप 20 में शामिल हैं. कुलदीप 594 अंको के साथ 20वें पायदान पर हैं. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं मोहम्मद सिराज
???? There’s a new World No.1 in town ????
India’s pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Bowler Rankings ????
More ????
— ICC (@ICC) January 25, 2023