Model Laurie quiz before dating: तेजी के साथ बदलते दौर में ऑनलाइन डेटिंग(online dating) का ट्रेंड चल रहा है। लोग बहुत सारे डेटिंग एप पर जाकर अलग-अलग लोगों को फ्रेंड बनाते हैं। लेकिन एक बहुत ही इंटरेस्टिंग खबर सामने आ रही है। जिसमें एक लड़की कुछ सवालों के जवाब लेकर डेट करने को तैयार है।
डेट करने के लिए Model Laurie कर रही लड़के की तलाश

यह लड़की यूरोप की है मॉडल लौरी है। जो अपने पार्टनर की तलाश कर रही हैं। मॉडल लौरी बेहद खूबसूरत हैं और उन्होंने कहा कि उनको अपना पार्टनर चुनने का अधिकार है और वह अपने मन मुताबिक पार्टनर चुनेंगी। जिसके लिए वह डिजिटल कंटेंट क्रिएटर मॉडल की तलाश कर रही है।
विश्व में कॉमन डेटिंग का है चलन

21वीं सदी में डेटिंग कांसेप्ट बहुत ही आम हो चुका है। अधिकतर लड़के और लड़कियां डेटिंग एप पर जाकर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ढूंढ लेते हैं। लेकिन मॉडल लोरी ऐसी है जो पार्टनर जरुर ढूंढ रही हैं लेकिन वो उनसे यूपीएससी जैसी इंटरव्यू लेती है।
एडल्ट कंटेंट बनाती है Model Laurie
जानकारी के मुताबिक लौरी एक खूबसूरत मॉडल हैं। उनके चाहने वालों करोड़ों है लेकिन वह अपने एक ऐसे पार्टनर की तलाश कर रही हैं जो उनके हिसाब का हो।
Model Laurie एक वीडियो कॉल के लेती हैं चार लाख रुपए
लौरी एक वीडियो कॉल के लिए चार लाख रुपए चार्ज करती हैं। इन दिनों वह अपने पार्टनर की तलाश में है और वह क्वेश्चन पेपर बनाई है। उनका पहला सवाल हो सकता है कि किसी लड़की के कितने पार्टनर होने चाहिए। उनका दूसरा सवाल है पहली डेट पर किस से बिल पे करना चाहिए।
लौरी का तीसरा सवाल है कि ब्लाइं डेट पर मेरे साथ कौन सा सपोर्ट और एडवेंचर गेम खेलना चाहोगे। इन सारे सवालों के जवाब देने वाले को वो डेट करेंगी। उनके इंटरव्यू किसी यूपीएसी के इंटरव्यू से कम नहीं हैं। जो इन सवालों के उनके हिसाब से जवाब दे सकेगा वो उसको इपना पार्टनर बनाएंगी।
ये भी पढ़ें-ऑटोरिक्शा ड्राईवर ने किया ऐलान, ‘The Kerala Story’ फिल्म देखने वालों के लिए सफर फ्री