Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी की जिम्नी(Maruti Suzuki Jimny) कार को जून के फर्स्ट वीक में लांच किया जाएगा। ऐसे में कार के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी माइलेज आंकड़े इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की है।
Maruti Suzuki Jimny की माइलेज
सुजुकी की न्यू कार पांच डोर कार है। इसमें k15 DNA का पेट्रोल इंजन है जो डेढ़ लीटर का है। इसको स्पीड 4 कोर कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स जोड़ा गया है। जो 6000 आरपीएमपर 105 बीएचपी की पावर चार्जर आरपीएम पर इसे 24 पॉइंट 2 एमएम का तार जनरेट करता है। इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों के साथ माइलेज देने में सक्षम है। इसमें एक ब्रांड का ऑल ग्रुप और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ही है। इस कार्य में 3 मॉडल्स है।
Maruti Suzuki के फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी को दो ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी कार के अल्फा ट्रिम में 9 इंच का टच स्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फॉग लैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बॉडी कलर डोर हैंडल, एलॉय व्हील, एलईडी हैडलैम्प, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Maruti Suzuki के वेटिंग पीरियड
मारुति जिम्नी एक ऑटोमेटिक कार है और बाजार में काफी इसकी डिमांड भी है। लांचिंग से पहले ही इसमें 8 महीने का वेटिंग है। इसे कई अट्रैक्टिव कलर में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें बलूच ब्लैक काइनेटिक यलो पर्ल आर्कटिक व्हाइट जैसे कलर मिलेंगे। स्कॉर्पियो डोमेस्टिक और निर्यात दोनों के लिए बनाया गया है।
महिंद्रा थार से होगी टक्कर

मारुति सुजुकी कार की टक्कर महिंद्रा थार से होगी जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों से बना हुआ है। खरीददारों के इस कार के लांच हाने का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें-RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे कर सकेंगे चेक, फटाफट देख सकेंगे नतीजे