हेमलता चौधरी उर्फ हेमाकक्षी एक ऐसा नाम हैं जो देश की लाखों-करोड़ों लड़कियों के लिए प्रेरणादायक हैं. भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बाड़मेर जिले के गांव सरणू चिमनजी की छोटी सी ढाणी की रहने वाली हेमलता ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने में सफलता हासिल की हैं.
सब इंस्पेक्टर बनने के बाद हेमलता जब पहली बार अपने गांव किसान माता-पिता से मिलने पहुंची तो घर में मौजूद सभी लोगों की आँखों में खुशी के आंसू थे. बताया जाता हैं कि हेमलता जब सिर्फ 10वीं में थी तब उनकी शादी हो गई थी और 12वीं तक पहुँचते-पहुँचते वह माँ बन गई थी.
थानेदार बेटी हेमलता जब पहली बार अपने घर आई तो सिर्फ परिवार वालें ही नहीं बल्कि गांव सरणू चिमनजी के सभी लोग उन्हें शुभकामनाएं देने उमड़ पड़े. जिन भाइयो ने अपनी बहन का बाल-विवाह कर दिया था उन्ही भाइयों ने अपनी बहन को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. किसान पिता दुर्गाराम ने अपनी सब इंस्पेक्टर बेटी के सिर साफा सजाया. जबकि मां ने गले मिलकर बेटी के प्रति प्यार जताया. जानिए कौन हैं IPS ऑफिसर सिमला प्रसाद? इनकी खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या हैं फेल
सफलता हासिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हेमलता चौधरी ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद उसने आंगनबाड़ी में अस्थायी नौकरी व स्वयंपाठी के रूप में अपनी पढ़ाई जारी रखी. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में 10 साल तक अपनी सेवाएं दी. एक समय ऐसा भी था जब हेमलता को पढ़ाई के लिए रोज घर से स्कूल तक का आने जाने में 14 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी.
बेटी की कामयाबी के बारे में पिता दुर्गाराम ने कहा बेटी हेमलता ने शादी के बाद स्वयंपाठी के रूप में कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. सभी उसे टीचर बनने की सलाह देते थे, लेकिन वह बचपन से राजस्थान पुलिस में जाने के सपने देखती थी. हेमलता ने पहली बार वर्ष 2015 में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी. रिटन टेस्ट में वह पास हुई, लेकिन फिजिकल में उन्हें सफलता नहीं मिल पायी लेकिन उसने प्रयास जारी रखा. फिटनेस के मामलें में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात देते हैं IPS सचिन अतुलकर, जानिए उनका वर्कआउट
हेमलता ने 2016 में फिर से राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती में अपनी किस्मत अजमाई और इस बार उन्हें सफलता मिल गई और साल 2021 में हेमलता सब इंस्पेक्टर बन गई थी. जिसके बाद पासिंग आउट परेड के बाद पहली बार वह खाकी वर्दी में घर आई तो सभी उसे देखकर खुशी से झूम उठे.