मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर लगातार बात करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह कास्टिंग काउच ने उनके प्रभावित किया हैं. मल्लिका शेरावत का बड़ा बयान, बोली मेँ बिकिनी पहनूंगी क्योकि….
मल्लिका ने बताया कि एक समय ऐसा था जब ए ग्रेड एक्टर्स ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था. क्योंकि मैंने समझौता करने से मना कर दिया था. उन्हें वो अभिनेत्रियाँ पसंद हैं जो समझौता करने के लिए राजी हो जाती हैं लेकिन मैं उसने से नहीं हूँ.
आगे अभिनेत्री ने समझौता का अर्थ भी बताया और कहा, कि समझौता का मतलब हैं कि जब वो कहे बैठ जाओ, जब वो कहें खड़े हो तो खड़े हो जाओ. अगर हीरो तुम्हें सुबह के 3 बजे अपने घर पर बुलाए तो आपको जाना होगा. यदि आप उस श्रेणी में नहीं हैं, आप उसके साथ फिल्म कर रहे हैं और उसके बुलाने पर जाने से मना कर देते हैं तो आपको उस फिल्म से निकाल दिया जाता हैं. मल्लिका शेरावत ने खोली इंडस्ट्री कि पोल, बताया- ‘मेरे साथ कई बार किया गया…..
Advertisement
मल्लिका ने साल 2004 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपने बोल्ड अंदाज़ से खूब सुर्खियाँ बटोरी थी हालाँकि अब वह काफी लम्बे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. काम न करने के सवाल पर अभिनेत्री ने बताया, मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मैंने हमेशा अच्छे रोल तलाशने का प्रयास किया हैं. मैं ये स्वीकार करती हूँ कि मैंने कुछ गलतियां भी की जैसा कि हम सब करते हैं. मुझे कुछ किरदार अच्छे मिले कुछ उतने अच्छे नहीं थे. ये सब एक एक्टर की जर्नी का हिस्सा होता है लेकिन कुल मिलाकर मेरा अब तक का सफर शानदार रहा. मल्लिका शेरावत फिर से करने जा रही है बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में आएगी नजर