LSG vs RCB: आईपीएल 2023 में सोमवार (1 मई) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच एक बेहद मजेदार मैच देखने को मिला. जिसमे आरसीबी को जीत मिली. लेकिन मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस में माहौल को काफी गरम दिया. सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई की खूब वीडियो वायरल हो रही हैं. जिस पर क्रिकेट फैन्स और एक्सपर्ट्स अपने-अपने विचार रख रहे हैं.
पूरे मामलें पर कोई विराट कोहली का पक्ष ले रहा हैं तो कोई गौतम गंभीर के साथ हैं लेकिन इन सब के बीच इस मामलें में अब उत्तरप्रदेश पुलिस ने एंट्री कर ली हैं और पूरे मामलें पर प्रतिक्रिया दी हैं.
कोहली-गंभीर विवाद में यूपी पुलिस की एंट्री (LSG vs RCB)

बता दे विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच पूरा विवाद उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. यही कारण हैं कि अब इस पूरे मामलें में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी एंट्री मारी हैं. ALSO READ: IPL 2023: विराट-गंभीर की लड़ाई का चश्मदीद आया सामने, बताया दोनों के बीच क्या बात हुई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मामलें से जुडी एक फोटो शेयर की. जिसमे कोहली-गंभीर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और फोटो पर लिखा हैं कि ‘कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर हैं. किसी भी आकस्मिक परिस्थति में तुरंत 112 डायल करें.’ इसके आलावा फोटो के कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा, “बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं. किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.”
उत्तर प्रदेश के इस मजकियाँ ट्वीट पर लोगों के लगातार फनी कमेंट भी आ रहे हैं. इस यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘वाह योगी जी वाह योगी जी की पुलिस. बुलडोज़र बाबा की पुलिस.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपनी आदत से बाज नहीं आओगे, फिर लेट हो गए आप महाराज.’ ALSO READ: RCB vs LSG मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई, कोहली और गंभीर ने मैदान पर कर दिया कांड, देखें VIDEO
यूपी पुलिस का ट्वीट (LSG vs RCB) :-
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023