चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वर्तमान में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर हैं हालंकि बीतें कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं. अच्छी बात ये रही हैं कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले वह फॉर्म में वापसी आ गए हैं और बेहद दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दे कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया हैं.
बागेश्वर धाम पहुंचे Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव इन दिनों ब्रेक पर हैं. इस दौरान वह बागेश्वर धाम पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं. फोटो में कुलदीप बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया.
बता दे भारतीय सरजमी पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. दरअसल वह टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर हैं, ऐसे में इंडियन सरजमी पर वह कमाल कर सकते हैं.
ALSO READ: एशिया कप 2023 जीतने के बाद सिराज-कुलदीप पर हुई पैसों की बारिश, जानिए भारत को कितनी प्राइजमनी मिली
एशिया कप से पहले भी बागेश्वर धाम गए कुलदीप यादव

स्पिनर कुलदीप जुलाई के महीनें में वेस्टइंडीज दौरे से पहले बागेश्वर धाम गए थे. जहाँ उन्होंने वनडे और टी20I में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद एशिया कप 2023 में भी उनका जादू कायम रहा था.
एशिया कप में कुलदीप ने 9 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. दरअसल कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके था जबकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 खिलाड़ियों का शिकार किया था और एशिया कप में मैन ऑफ सीरीज का अवॉर्ड जीता था.
कुलदीप के वनडे करियर की बात करें तो चाइनामैन गेंदबाज ने अब तक खेले 89 मैचों की 86 पारियों में 25.65 की शानदार औसत और 5.11 रन प्रति ओवर की रनगति से 150 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 6/25 रहा हैं. ALSO READ: मोहम्मद सिराज का कैसे पड़ा ‘मियां मैजिक’ नाम, बेहद दिलचस्प हैं कहानी