केआरके आए दिन बॉलीवुड स्टार्स को रोल करते रहते हैं और इस ट्रोलिंग से वह सोशल मीडिया पर खुद ही ट्रैवलर जाते हैं। हाल ही में केआरके ने शाहरुख खान को ढोल किया है और उन्हें टैग भी किया है। दरअसल क्या करें अपने ट्वीट पर शाहरुख खान के फिल्म के एक सीन को और अपनी फिल्म देशद्रोही के सीन को पोस्ट किया है और उसमें कैप्शन लिखा है कि “भाई जान शाहरुख यह दोनों सीन देखिए और दुनिया को बता दीजिए कि किसने अच्छी एक्टिंग की है आपने या मैंने।”
केआरके के इस ट्वीट पर शाहरुख के सभी फैंस उन्हें बुरी तरह रोल कर रहे हैं और शाहरुख से अपनी तुलना करने पर उन्हें काफी भद्दे कमेंट भी दे रहे हैं। केआरके की इस वीडियो में मनोज तिवारी उन्हें गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं। केआरके के इस ट्वीट के बाद शाहरुख खान के फैंस उनके बचाव में आए और केआरकेे पर ही वार करते हुए कई कमेंट करे। एक यूजर ने लिखा “शाहरुख खान से केआरके की तुलना बुर्ज खलीफा के सीसी रोड के बराबर है।” वहीं शाहरुख के कई फैंस ने शाहरुख खान के अच्छे एक्टिंग के सीन भी शेयर किए।
Also Read : केआरके ने बॉलीवुड पर किया कमेंट “2 साल से सभी बॉलीवुड फिल्म पिट रही है।”
Bhai Jaan @iamsrk pls watch both scenes and tell to world, who has done better acting? You or me? pic.twitter.com/ZYWwO3eIux
— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2022
आपको बता दें कि केआरके की देशद्रोही फिल्म में ग्रेसी सिंह, कादर खान और मनोज तिवारी भी शामिल थे इस फिल्म का कुल बजट 3 करोड़ ही था लेकिन फिल्म से केवल 80 लाख की कमाई हो पाई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। केआरके आए दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर तंज कसते रहते हैं लेकिन हर बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के चलते ट्रोल हो जाने पर भी केआरके अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।
Also Read : केआरके ने किया विवादित ट्वीट, कहा- ‘कंगना रनौत इमरान को डेट कर रही हैं ये लव…..’