Koffee With Karan 8: बॉलीवुड का सबसे मजेदार चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन जल्द शुरू होना वाला हैं. बताया जा रहा हैं कि मेकर्स इस शो को और भी दिलचस्प बनाने के लिए कई अहम कदम उठा रही हैं. शो को लेकर एक खबर ये भी आ रही हैं कि इस बार एक खास शख्स भी करण जौहर का मेहमान बनेगा जो हमेशा इस शो के खिलाफ बोलता आया था और बीते कई सालों से वह शो में आने मना कर चूका हैं.
Koffee With Karan 8 में नजर आएंगे रणबीर कपूर

कॉफी विद करण के 7 सीजन बेहद सफल रहे हैं हालाँकि रणबीर कपूर हमेशा से इस शो के खिलाफ रहे हैं लेकिन अब वह इस शो में आने के लिए राजी हो गए हैं. रणबीर ने एक बार इस शो को लेकर ये तक कह दिया था कि कॉफी विद करण में आने का कोई इरादा नहीं हैं क्योंकि इससे सिर्फ करण जौहर का ही फायदा होता हैं. शो में हमारे खुलासों की वजह से हमारी में दिक्कतें आती हैं. लेकिन अब बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि रणबीर जल्द ही इस शो का हिस्सा बनेगे. ALSO READ: कॉफी विद करण में अब तक के 5 सबसे हैरान कर देने वाले खुलासे
Koffee With Karan 8 के पहले एपिसोड में आलिया के साथ एंट्री करेंगे रणबीर कपूर

रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर कॉफी विद करण 8 में पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. ये दावा भी किया जा रहा हैं कि होस्ट करण जौहर खुद चाहते हैं कि रणबीर-आलिया सीजन के शुरूआती एपिसोड में आए. बता दे कॉफी विद करण के पिछले 3 सीजन से आलिया भट्ट ने ही सीजन की शुरुआत की थी और ये तीनों सीजन काफी सफल रहे हैं. ऐसे में होस्ट करण चाहते हैं कि इस बार भी आलिया ही उनके शो के पहले एपिसोड में नजर आए. ALSO READ: रणबीर कपूर की वजह सरेआम रोने लगी रश्मिका मंदाना.. विडियो वायरल