टीम इंडिया ने आज (29 अगस्त) अपने एशिया 2022 का आगाज किया. पहले मैच में भारतीय टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हैं. हालाँकि मैच शुरुआत से पहले फैन्स के बीच एक बात की चर्चा तेजी से ही रही हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की एक जर्सी वायरल हो रही हैं. जिसके 3 स्टार दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद सभी फैन्स इस बात जानना चाहते हैं कि आखिर ये 3 स्टार क्या दर्शाते हैं?. आज इस लेख में हम फैन्स को इन्ही 3 स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. टीम इंडिया ने जीता वर्ल्ड कप 2023 तो पूनम पांडे फैंस के लिए करेंगी ये काम
क्या दर्शाते हैं 3 स्टार?

बता दे भारत की जर्सी पर दिखने वाले 3 स्टार ये दर्शाते हैं कि टीम इंडिया ने अब तक 3 वर्ल्ड कप नाम किये हैं. टीम इंडिया ने साल 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता था. बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि ये वर्ल्ड कप 50 ओवरों का नहीं बल्कि 60 ओवरों का था.
इसके बाद साल 2007 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. भारत की टीम ने इस बार पाकिस्तान को हराकार खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की जर्सी पर दो स्टार आ गए थे. शराब को हाथ तक लगाना पसंद नहीं करते हैं टीम इंडिया क ये 4 क्रिकेटर्स…
60 ओवरों का ओवर 20 ओवरों का वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही मुंबई के वानखेड़े के स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया की जर्सी पर दिखाई देने वाले 3 स्टार भारत की इन्ही 3 ऐतिहासिक जीत को दर्शाता हैं.
7 बात जीता एशिया कप
एशिया कप में टीम इंडिया के अब तक के अभियान की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक सबसे अधिक 7 बार एशिया कप अपने नाम किया हैं. जबकि 5 जीत के बाद श्रीलंका की टीम इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.