जब से एलन मस्क (Elon Musk ) ने ट्विटर को ख़रीदा हैं तब से इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं. दरअसल पिछले दिनों ट्विटर ने भारत के कई बड़े सेलेब्स के नाम के आगे से भी ब्लू टिक हटा दिया गया था. जिसमे अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान, सलमान खान के आलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल था. दरअसल अब एलन मस्क चाहते हैं कि सिर्फ पैसा देने वालों को ही ब्लू टिक दिया जाएगा.
एलन मस्क के ऐलान के कई बाद कई सेलेब्स ने ब्लू टिक के लिए पैसे भी भर दिए हैं लेकिन ज्यादातर सेलेब्स ने ऐसा नहीं किया. दरअसल कई लोगों के जहन में ये सवाल बार-बार आ रहा होगा कि ट्विटर आखिर ऐसा क्यों कर रहा हैं? और इससे ट्विटर को कितनी कमाई होगी?. इसके आलावा ये सवाल भी लोगों के मन में बार-बार आ रहा हैं कि आखिर लोग पैसा देकर ब्लू टिक खरीद क्यों रहे हैं. ALSO READ: Twitter Blue Tick हटने पर कबीर सिंह बने शाहिद कपूर, बोले- एलन तू वही रुक मैं आ रहा हूँ
Elon Musk के कहने पर क्यों ब्लू टिक खरीद रहे हैं लोग?

21 अप्रैल से सभी बड़े सेलेब्स के नाम के आगे से ब्लू टिक हट गया था. माना ये भी जा रहा हैं कि कुछ लोग सिर्फ शौक के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं जबकि कुछ लोगों की इसके पीछे सोच अलग हैं. दरअसल बेहद कम लोगों को ये पता होगा कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलेगी. जिसमे ट्विटर यूजर्स लंबे-लम्बे विडियो पोस्ट कर सकते हैं, इसके आलावा विज्ञापनों से भी 50 फीसदी छुटकारा मिल जाएगा. इसके आलावा कुछ नए फीचर्स भी मिलेगे.
इसके आलावा दावा ये भी किया जा रहा हैं कि ब्लू यूजर्स की पोस्ट को अधिक प्रायोरिटी मिलेगी और वे पोस्टिंग के 30 मिनट के अंदर अपने पोस्ट को 5 बार एडिट भी कर सकते हैं. ALSO READ: Twitter Blue Tick हटने से बेचैन हुए अमिताभ बच्चन, एलन मस्क को टैग करके कहीं मजेदार बात
ब्लू टिक से कितनी कमाई कर रहे हैं Elon Musk?

एक रिपोर्ट के अनुसार आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर पेड सब्सक्रिप्शन के ग्लोबल स्तर पर लगभग 3,85,000 से अधिक मोबाइल यूजर्स हैं. टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस इसकी सबसे बड़ी मार्किट है, जिसके 246,000 ग्राहक हैं, जोकि ब्लू टिक के लिए लगभग 8 मिलियन डॉलर खर्च करते हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 66 करोड़ रूपए के बराबर हैं.
बात अगर भारत की करें तो देश में ट्विटर ब्लू टिक वाले 17,000 मोबाइल सब्सक्रिप्शन से सिर्फ 2.4 करोड़ रूपए कमाई हुई हैं.