भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर हमेशा अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए मशहूर रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने से कतई भी परहेज नहीं करते हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में फिर से उनका एक ब्यान वायरल हो रहा हैं. दरअसल उन्होंने देश की मौजूदा टैक्स व्यवस्था पर सवालियां निशान लगाया हैं.
अशनीर ग्रोवर ने कहा कि देश का टैक्स सिस्टम हैं बेहद जटिल

सोशल मीडिया पर अशनीर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमे वह ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि देश का मौजूदा टैक्स सिस्टम काफी जटिल है. इसके आलावा उनका ये भी कहना कि करदाताओं को बिना कोई प्रॉफिट दिए सरकार 30 से 40 फीसदी कमाई टैक्स के रूप में वसूल लेती है. उनका ये भी कहना हैं देश में टैक्स देना किसी सजा के सामान हैं.
ALSO READ: 90 फीसदी लोग नहीं जानते होंगे अशनीर ग्रोवर के बारे में ये 5 अनुसनी बातें…
शार्क टैंक इंडिया से फेम हासिल करने वाले अशनीर का कहना हैं कि करदाता देश में चैरिटी का काम कर रहे हैं. दरअसल उन्हें टैक्स देने से कोई भी फायदा नहीं हो रहा हैं. अशनीर ग्रोवर का ये भी कहना हैं कि मुझे ये मालूम हैं कि मैं अगर 10 रुपये मैं कमाऊंगा उसमें 4 रुपये सरकार को देगा होगा. इसका मतलब ये हुआ कि आप 12 महीनों में से 5 महीनें सिर्फ सरकार के लिए ही नौकरी कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये सोचने की बात हैं कि हमे पूरी तरह में कितने सालों तक सरकार की गुलामी करनी होगी.
You Work 3-5 Months for the Government if you fall in the 30% Income Tax Bracket
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) June 10, 2023
अशनीर ने आगे कहा कि इंटरप्रेन्योर ये चीज़ अब जान चुके हैं इसलिए वे टैक्स नहीं देते लेकिन सैलरीड लोगों के पास कोई विकल्प नहीं हैं क्योंकि उनकी सैलरी से पहले ही टीडीएस काट लिया जाता हैं. इसलिए मुझे लगता हैं कि टैक्स किसी सजा से कम नहीं हैं.