Aman Hakim Khan: आईपीएल 2023 में मंगलवार(2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 44वां लीग मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की हालाँकि उनका ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया और दिल्ली ने सिर्फ 23 रनों पर पांच विकेट गवा दिए हालंकि इसके बाद अमन हकीम खान ने एक शानदार पारी खेलते हुए टीम की लाज बचाई.

अमन हकीम खान ने मैच में 44 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. जिसके बाद 23 रनों पर 5 विकेट खोने वाले दिल्ली ने 20 ओवरों में 130/8 का सम्मानजनक स्कोर बनाया. अमन की शानदार पारी के बाद सभी फैन्स इस खिलाड़ी के बारे में लगातार जानकारियाँ निकाल रहे हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम अमन हाकिम खान के बारे में अनजानी बातें जानेगे. ALSO READ: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी की अनसुनी बातें जानकर आप बन जाएंगे उनके फेन
जानिए कौन हैं Aman Hakim Khan?

1) 26 वर्षीय दाए हाथ अमन हकीम खान का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने एवलॉन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढाई पूरी की.
2) बताया जाता हैं कि अमन बचपन से ही क्रिकेटर बनाने का सपना देखा था. जिसके बाद उन्होंने 9 मार्च 2021 में मुंबई की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 से लिस्ट ए डेब्यू किया था.
3) लिस्ट ए के बाद अमन ने 4 नवम्बर 2021 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था.
4) फरवरी 2022 में हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अमन हकीम खान को 20 लाख रूपए में साइन किया था. हालाँकि उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था.
5) आईपीएल 2023 की नीलामी में अमन खान को कोई भी खरीदकार नहीं मिला था लेकिन ने उन्हें चोटिल खिलाड़ियों के साथ पर साइन किया था. ALSO READ: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बारे में 4 अनसुनी और दिलचस्प बातें
Aman Hakim Khan का आईपीएल करियर

अमन खान ने अब तक आईपीएल में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 12.86 की औसत पर 121.62 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं. जिसमे एक अर्द्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में अमन का सर्वोच्च स्कोर 51 रन रहा हैं.