Ramayan: रामानंद सागर की रामायण को अब लगभग 30 साल बीत चुके हैं लेकिन इसे पसंद करने वालों की संख्या अब भी कम नहीं हुई हैं. दरअसल टीवी और फिल्म जगत में कई बार रामायण देखने को मिली हैं लेकिन रामानंद सागर की रामायण ने लोगों के दिलों में जो जगह बनायीं हैं वो कोई नहीं बना पाया हैं. शो में दिखाई देने वाला एक-एक किरदार से लोगों को काफी लगाव रहा हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम रामायण में दिखाई देने वाले किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में जानेगे.
दारा सिंह – Ramayan के हनुमान

दिग्गज अभिनेता दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था. बताया जाता हैं कि उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में पहली शादी की थी हालाँकि 10 साल बाद उनका तलाक हो गया था. इस बाद दिग्गज एक्टर ने सुरजीत कौर से शादी की थी. हालाँकि अब ये दोनों ही हमारे बीच नहीं रहे हैं. ALSO READ : कभी कुश्ती नहीं हारे दारा सिंह… हनुमान का किरदार निभाने के बाद पूजा करने लगे थे लोग
अरुण गोविल- Ramayan के श्रीराम

रामायण सीरियल में श्रीराम का सबसे आइकॉनिक किरदार अरुण गोविल ने निभाया था. इस एक्टर ने श्रीलेखा से शादी रचाई थी, उनका एक बेटा और एक बेटी हैं.
संजय जोग- भरत

मराठी एक्टर संजय जोग में रामायण में श्रीराम के भाई भरत का किरदार निभाया था. उन्होंने नीता नाम की एक बेहद खूबसूरत माहिला से शादी की थी लेकिन दुर्भाग्यवश 40 साल की उम्र में संजय का निधन हो गया था.
सुनील लहरी- Ramayan के लक्ष्मण

अभिनेता सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. सुनील ने दो शादियाँ की हैं. उन्होंने पहली शादी राधा सेन की थी लेकिन कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने भारती पाठक को अपना हमसफर बनाया था. ALSO READ : जानिए कैसे रामानंद सागर को आया रामायण का आईडिया, बेहद अनोखी हैं रामायण बनाने की कहानी
अरविंद त्रिवेदी- Ramayan के रावण

दिवंगत एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने रामायण में रावण का एक ऐसा किरदार निभाया था जोकि अब अमर हो चूका हैं. टीवी या फिल्मों में अभी तक अरविंद से अच्छा रावण का किरदार किसी ने नहीं निभाया हैं. बात उनकी पत्नी की करें तो उन्होंने नलिनी से शादी की थी और उनकी 3 बेटियां हैं.
दीपिका चिखलिया- Ramayan की माता सीता

दीपिका चिखलिया ने रामायण में माता सीता का किरदार निभाकर दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की थी. बता दे दीपिका ने मशहूर बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की हैं. ALSO READ : बेहद खूबसूरत हैं रामायण फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां, मां-बेटी फोटो हुई वायरल