बॉलीवुड की जानें-माने अभिनेता और मशहूर खलनायक आशीष विद्यार्थी ने 25 मई(गुरुवार) को 60 साल की उम्र में फैशन स्टोर चलाने वाली रुपाली बरुआ से शादी कर ली हैं. हालाँकि बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि ये उनकी दूसरी पत्नी हैं. जब से सोशल मीडिया आशीष की दूसरी शादी की खबर आए हैं जब से फैन्स इस बात में काफी रूचि के रहे हैं कि आखिर उनकी पहली पत्नी कौन थी और अब वह कहाँ हैं?. इसी बीच आज इस लेख में हम आशीष की पहली पत्नी के बारे में जानेगे.
राजोशी विद्यार्थी से आशीष विद्यार्थी ने की थी पहली शादी

बेहद कम फैन्स ये जानते होंगे कि आशीष की पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी हैं. जोकि पेशे से अभिनेत्री, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट हैं. दरअसल उन्होंने बंगाली और हिंदी फिल्मों के आलावा कई सीरियल्स में भी काम किया हैं. इतना ही नहीं राजोशी की मां यानी आशीष की सास शंकुतला भी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. ALSO READ: पहली बार सामने आई आशीष विद्यार्थी की पत्नी और बेटे के अनदेखी फोटोज
बता दे राजोशी और आशीष का एक बेटा भी हैं, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी हैं. हालाँकि कई सालों तक साथ रहने के बाद उनका तलाक हो चूका हैं. जिसके बाद राजोशी अकेली ही रह रही लेकिन आशीष ने दूसरी शादी कर ली हैं.

राजोशी की दमदार अभिनेत्री हैं और हाल ही में वह ‘ईमली’ और ‘एक सुहानी सी लड़की’ जैसे सीरियल्स में नजर आई थी.
बात आशीष विद्यार्थी के करियर की करें तो ये दिग्गज एक्टर ने लगभग 11 भाषाओँ की करीब 200+ फिल्मों में काम किया हैं. इस दौरान उन्होंने साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिल चूका हैं. बता दे आशीष के करियर की शुरुआत बतौर एक्टर ‘सरदार’ फिल्म से हुई थी लेकिन इसके बाद वह ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हुए ही नजर आए. ALSO READ: पोते-पोती खिलाने की उम्र में अभिनेता Ashish Vidyarthi ने की दूसरी शादी, देखें खूबसूरत पत्नी की फोटो