शाहरुख खान की पठान फिल्म हाल ही में हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की थी. दरअसल एक समय ऐसा था जब फिल्म मुश्किल से 100 करोड़ रूपए का बिजनेस करती थी लेकिन अब फिल्मों का बजट ही 100 से अधिक का होने लगा हैं.
अब फिल्मों के महंगे-महंगे भव्य सेट लगाए जाते हैं और हीरो-हीरोइन के कपड़ों का बजट भी काफी अधिक होता जा रहा हैं. दरअसल एक फिल्म का बजट अब 400-500 करोड़ रूपए तक पहुँच जाता हैं.
एक फिल्म को भव्य बनाने के लिए फिल्म स्टार्स के कॉस्ट्यूम्स पर भी लाखों-करोड़ों का खर्चा होता है. लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि फिल्म शूटिंग के बाद हीरो-हीरोइन के महंगे कपड़ों का क्या होता हैं?. आज इस लेख में हम इसी के बारे में जानेगे. ALSO READ: करोड़ो की कमाई करने वाले ये 12 बॉलीवुड सेलेब्स अपने कपडे बेचकर करते हैं मोटी कमाई
जानिए क्या होता हैं फिल्मों की शूटिग में इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़ों का?
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में होती हैं, जिसमे फिल्मों के किरदारों के साथ-साथ उन्हें कपडें भी काफी फेमस हो जाते हैं. ऐसे में इन कपड़ों की फिल्म की शूटिंग के बाद नीलामी कर दी जाती हैं और फिल्म स्टार्स के फैन्स इन कपड़ों को लाखों में खरीदते हैं.
फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित ने हरे रंग का लहंगा पहना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लहंगे को नीलामी में 3 करोड़ रूपए का बेचा गया था. इसके आलावा सलमान खान ने ‘मुझसे शादी करोगे’ में जो तौलिया इस्तेमाल किया था. ये साधारण सा तौलिया नीलामी में एक लाख और 45 लाख रूपए में बिका था. ALSO READ: सलमान के तौलिया से लेकर आमिर खान के बैट तक फिल्मों के इन सामानों की लगी तगड़ी बोली

बता दे एक फिल्म में इस्तेमाल किए जाने वाले कपडें दूसरी फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं. दरअसल मिक्स मैच करने प्रोडक्शन हाउस द्वारा इन कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता हैं. हालांकि फिल्म के लीड एक्टर्स को इन्हें नहीं दिया जाता, लेकिन छोटे-मोटे किरदारों या बैकग्राउंड डांसर को इन्हें पहनाया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘बंटी और बबली’ का ‘कजरारे’ सॉन्ग वाला ऐश्वर्या राय का लहंगा. अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की फिल्म बैंड बाजा बारात के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर को पहनने के लिए दिया गया था.