साल 1987 में रामानंद सागर ने धार्मिक सीरियल रामायण की शुरुआत की थी. 25 जनवरी को इसका पहला एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. जिसके बाद से कुछ ही दिनों रामायण सीरियल ने घर-घर में पहचान बना ली थी. शो में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जैसे महान किरदार निभाने वाले स्टार्स को लोग भगवानों की तरह पूजने लगे थे. इन सब के बीच आज लेख में हम रामायण से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताएंगे. दरअसल हम जानेगे कि रामानंद सागर के मन में रामायण बनाने का आईडिया कैसे आया. रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा के बोल्ड फोटोशूट ने मचाया तहलका… आप भी देखें फोटो
बेहद अनोखी हैं रामायण बनाने की कहानी
रामायण बनाने से पहले रामानंद सागर फिल्मों की दुनिया में काफी व्यस्त थे. वह फ़्रांस में चरस फिल्म की शूटिग कर रहे थे. इसी दौरान एक दिन शाम को उनके मन में भगवान राम का संदेशा जागा और उन्होंने फिर रामायण बनाने का फैसला किया.
रामानंद सागर की बायोग्राफी ‘फ्राम बरसात टू रामायण’ लिखने वाले उनके बेटे प्रेम सागर ने बुक में रामायण सीरियल बनाने का जिक्र किया हुआ हैं. प्रेम सागर ने बायोग्राफी में लिखा कि 1976 में फ्रांस में फिल्म चरस की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी मुख्य किरदार में थे. दिनभर शूटिंग के बाद रामानंद एक कैफे में जा पहुंचे. दरअसल ये सर्दियों के दिनों की बात हैं ऐसे में रामानंद ने वाइन ऑर्डर की और इंतजार करने लगे. कैफे में जब तक वेटर वाइन लेकर आया तो उसने सामने रखे एक बॉक्स को खोला और टीवी ऑन कर दिया. जैसे ही टीवी ऑन हुआ तो उसमें रंगीन फिल्म चलने लगी. जिसे देखते ही रामानंद की आंखें चमक उठीं. जानिए कितना था रामानंद सागर की रामायण के एक एपिसोड का खर्चा, कमाई का आंकड़ा भी आया सामने
इसके बाद से रामानंद सागर ने फैसला कर लिया कि वह फिल्मी दुनिया छोड़कर टीवी इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे और प्रभु श्रीराम, मां दुर्गा और श्रीकृष्ण की कहानियों पर टीवी सीरियल्स बनाएंगे. दरअसल रामानंद कई सालों से ऐसा करने की सोच रहे थे लेकिन जब उन्होंने रंगीन टीवी देखा तो उन्होंने अपना पूरा करने की ठान ली. इसके बाद फिर वह फ्रांस से भारत लौट आए फिर रामानंद ने टीवी के लिए काम करना शुरू कर दिया. बताया जाता हैं कि साल 1976 में रामानंद सागर ने रामायण के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया.
रामानंद सागर की 10 सालों की मेहनत के बाद साल 1987 में रामायण जैसे ऐतिहासिक सीरियल बना. दरअसल रामायण सीरियल को भारतीय इतिहास का सबसे लोकप्रिय सीरियल माना जाता हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इस सीरियल को फिर टेलीकास्ट किया गया था और शो में टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.