एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इनका लाइफस्टाइल, काम करने का तरीका और लग्जरी शोक हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. हालाँकि आज इस लेख में हम जानेगे कि मुकेश प्रति घंटे कितनी कमाई करते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून में खत्म तिमाही में 6.32 करोड़ रुपये प्रति घंटे का लाभ कमाया. पिछली तिमाही में कंपनी ने एक घंटे में करीब 3.79 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया. पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के प्रति घंटे में 67 फीसदी का फायदा हुआ हैं.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर शुक्रवार(30 जुलाई) को फ्लैट मुंबई मार्केट में लगभग 1 फीसदी टूटकर 2035.40 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी की मार्किट कैप 12,90,330 करोड़ रुपये हो गयी. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 7,74,6250 करोड़ रुपये हो गई हैं.
Advertisement
कंपनी को जियो टेलिकॉम से प्रतिदिन लगभग 244.69 करोड़ रुपये, रिटेल ऑपरेशंस से प्रतिदिन 423.59 करोड़ रुपये और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) करोबार से 1134.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है. एक घंटे के अनुसार जियो से राजस्व 10.19 करोड़ रुपये रहा. जबकि रिलायंस रिटेल राजस्व 17.64 करोड़ रुपये रहा.