Ajinkya Rahane : अजिंक्य रहाणे आईपीएल के एक सफल बल्लेबाज रहे हैं. दरअसल वह एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो उपरीक्रम में बेहद संभलकर खेलते रहे और अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम के एक छोर को पकड़कर रखते थे. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 120 के करीब रहा हैं हालाँकि अब इस तरह के बल्लेबाज को फैन्स और टीम मैनेजमेंट ज्यादा पसंद नहीं करती हैं. यही कारण हैं कि बीतें कुछ सालों से रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही थी. यहाँ तक कि पिछले साल तो उन्हें खरीदार भी नहीं मिला था.
CSK में चमकी Ajinkya Rahane की किस्मत

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे को 50 लाख के बेस प्राइस पर ख़रीदा था. हालंकि उनकी धीमी बल्लेबाजी तकनीक के कारण फैन्स को लगा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी लेकिन अब तक रहाणे ने आईपीएल 2023 में जिस अंदाज़ में बैटिंग की हैं, उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
आईपीएल के पिछले 3 सीजन में रहाणे की औसत स्ट्राइक रेट लगभग 105 की थी हालाँकि मौजूदा सीजन में उन्होंने 199 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. ALSO READ: Ajinkya Rahane Wife: बचपन की दोस्त से रहाणे ने की शादी, दोनों की लव स्टोरी जीत लेगी दिल
सिक्सर किंग बने Ajinkya Rahane

चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद से अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी तकनीक में एक बड़ा बदलाब देखने को मिला था. दरअसल वह अब क्रीज में आते ही गेंदबाजी की धज्जियाँ उडाना शुरू कर देते हैं. एक बेहद दिलचस्प बात ये हैं कि मौजूद सीजन से पहले रहाणे औसतन 31.67 गेंद के बाद एक छक्का लगाते थे हालाँकि आईपीएल 2023 में वह औसतन प्रति 9.54 गेंद के बाद एक छक्का जड़ देते हैं.
23 अप्रैल को अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर अपने आईपीएल करियर की सबसे आकर्षक पारी खेली. उन्होंने मैच में सिर्फ 29 गेंदों पर 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इस पारी की मदद से रहाणे ने 7 साल बाद आईपीएल में मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी जीता. ALSO READ: 10 में से 9 लोग नहीं पहचान पाएंगे Virat Kohli के साथ नजर आ रहा ये लड़का कौन हैं?
धोनी ने बदली Ajinkya Rahane की किमस्त?

अजिंक्य रहाणे की बैटिंग में बदलाव कैसे आया, इसे लेकर लगातार बात की जा रही हैं. हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएस धोनी की सलाह के बाद भी रहाणे ने आक्रामक बैटिंग का फैसला किया हैं. दरअसल सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी और रहाणे के बीच एक लम्बी बातचीत हुई थी. शायद इसी का असर अब उनकी बैटिंग पर दिखने लगा हैं.