सलमान खान(salman khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (kisi ki bhai kisi ki jaan) ईद के एक दिन पहले रिलीज हुई थी। लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जिसको लेकर एक बार फिर से केआरके सुर्खियों में बने हुए हैं।
केआरके यानी कि कमाल राशिद खान खुद को एक बड़ा क्रिटिक मानते हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि वह सुर्खियों में बने हुए हैं।
कमाल राशिद खान ने सलमान खान पर किया वार

दबंग खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को राशिद खान ने फ्लॉप कहा। यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। वही कमाल राशिद अपने प्रिडिक्शन की तारीफ करते नजर आए और उन्हें भाईजान का मजाक उड़ाया।
केआरके ने ट्वीट कर उड़ाई सलमान खान की खिल्ली
Budhaao Ne Pathaan ke End main Bollywood Ke Sabhi actors Ka Mazaak Banaya Tha, Ki Koi hit film Nahi De Paayega, Siwaye Uske. Arey Budhaao Bhayya Aap Khud Hi Ab Zindagi Main Koi Hit Film Nahi De Paaoge. Hum Jiske Peeche Lag Jaate Hain Uski Life Bana Dete Hain. Aapki Bhi Bana Di.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) April 25, 2023
केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा कि बूढ़ों ने पठान के आखिरी में सभी स्टार्स का मजाक बना दिया था। उनके अलावा और कोई एक हिट फिल्म नहीं दे पाएगा। केआरके ने लिखा कि बुढऊ आप अपने लाइफ में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाओगे। बता दें कि केराके ने अपने ट्वीट में सलमान खान का नाम नहीं लिया। वहीं यूजर्स का मानना है कि केआरके ने सलमान खान पर तंज कसा है।
कमाल राशिद खान ने सलमान खान पर कसा तंज
केआरके ने सलमान खान पर तंज कसा उन्होंने ट्वीट कर लिखा बुढऊ पागल हो गए हैं वो कह रहे कि आप लोग मेहनत करिए पैसा कमाया मेरी पिक्चर देखिए। अरे बुढ़ऊ मेहनत के पैसे से तुम्हारी फिल्म क्यों देखें।

यूट्यूब पर तुम अपनी मूवी को रिलीज करके जनता को ईदी दे दो। केआरके ने आगे लिखा कि कितने सालों से एक से बढ़कर एक घटिया फिल्म बनाकर तुम लोगों को लूट रहे हो। सलमान खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है।
ये भी पढ़ें-Pawan Singh ने इस नई एक्ट्रेस के साथ जमकर किया पलंगतोड़ रोमांस , वीडियो देख बेकाबू हुए लोग