करीना कपूर एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं जो अपनी प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी छाई रहती हैं. बेबो के नाम से मशहूर इस अदाकारा ने खुद से 10 साल बड़े अभिनेता सैफ अली खान से शादी की हैं और दोनों के दो बच्चें भी हैं. बताया जाता हैं कि दोनों की लव स्टोरी साल 2008 में टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों ने लगभग 5 सालों की डेटिंग के बाद शादी की थी.
करीना की एक्टिंग और खूबसूरती से तो सभी वाकिफ हैं, इसके आलावा वह अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी मशहूर हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम उनके एक ऐसे ब्यान के बारे में जानेगे, जिससे हडकंप मच गया था.
कॉफी विद करण शो में करीना कपूर की फिसली जुबान

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण हमेशा से ही विवादित शो रहा हैं. इस शो में करण बॉलीवुड स्टार्स से बेहद निजी और विवादित सवाल-जवाब करते हैं. ऐसे में जब उनके शो में जब करीना पहुंची तो करण ने उनसे प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल कर दिया. ALSO READ: करीना कपूर ने सैफ अली खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली – खोला पैंट-छेद वाली
करीना शो में अभिनेता इमरान खान से साथ पहुंचे थे. इस दौरान करण ने बेहद ही विवादित सवाल पूछे. शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने करीना से बेहद निजी सवाल पूछे, लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि बेबो ने सभी सवालों का जवाब बेहद बेबाकी से दिया.
प्राइवेट पार्ट के सवाल पर करीना कपूर ने दिया ये जवाब

रैपिड फायर राउंड में होस्ट करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या उनके लिए साइज मेटर करता हैं या नहीं?. ये सवाल सुनकर पहले तो अभिनेत्री काफी हैरान रह गई और कुछ नहीं बोली. ALSO READ: करीना कपूर ने इस कारण की खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी, खुद करीना कपूर ने बताई इसकी सच्चाई
इसके बाद उनके साथ आए इमरान खान ने करीना से कहा कि वे भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. इसके बाद अभिनेत्री ने कुछ देर सोचा और कहा कि हाँ मेरे लिए साइज मेटर करता हैं.