बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर अपने प्रोफेशनल करियर के आलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. दरअसल वह किसी न किसी कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं. वह अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड स्टार्स की लव लाइफ को लेकर काफी खुलासे करते रहते हैं लेकिन आज इस लेख में हम उनकी लव लाइफ के बारे में ऐसे बातें जानेगे, जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे. मलाइका अरोड़ा ने करण जौहर से पूछा, ‘करीना या आलिया’? जानिए क्या था उनका जवाब
करण जौहर अब 50 साल हो गए हैं और अब तक सिंगल हैं हालाँकि समय-समय अब उनका नाम कई स्टार्स संग जुड़ता रहे हैं लेकिन आज इस लेख में हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जानेगे, जिन्हें करण जौहर बेहद प्यार करते थे. इसी अभिनेत्री संग उन्होंने अपना घर बसाने का सपना भी देख लिया था लेकिन फिर बात बिगड़ गई.
ट्विंकल खन्ना को काफी प्यार करते थे करण जौहर
करण जौहर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बचपन में एक लड़की पर उनका दिल आ गया था. दरअसल ये लड़की और कोई नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना हैं. करण ने खुलासा किया था कि ट्विंकल वो स्पेशल लड़की थी, जिसके वह बेहद प्यार करते थे लेकिन कभी दिल की बात उन्हें बता नहीं पाए. करण जौहर ने पूछा, ‘क्या आप सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हो?’ जानिए मलाइका अरोड़ा का जवाब
बता दे करण जौहर और ट्विंकल खन्ना एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे. यही वो समय था जब करण का दिल ट्विंकल पर आ गया था. दिलचस्प बात ये हैं कि ट्विंकल को भी पता था कि करण उससे प्यार करता हैं. अपनी किताब ‘मिसेज फनीबोंस’ के लॉन्चिंग के मौके पर ट्विंकल ने करण को लेकर कहा था कि “मुझे पता था कि करण मुझसे प्यार करता हैं. करण मुझसे प्यार करता था, हालाँकि तब मेरी छोटी-छोटी मूंछे थी और करण जब भी देखता कहता- मुझे तुम्हारी मूंछे बहुत पसंद हैं.”
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि वह बतौर डायरेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता हैं’ में ट्विंकल खन्ना को कास्ट करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. जिससे करण जौहर का दिल टूट गया था.