Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर से फैन्स को खूब हंसाते हैं. कॉमेडियन अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कई बार ऐसे-ऐसे किस्से सुनाते हैं, जिसे सुनकर उनके फैन्स हंस-हंसकर लोट-पॉट हो जाते हैं. कपिल अपने शो में अक्सर अपने परिवार के सदस्यों से जुड़े किस्से भी फैन्स को सुनाते हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी अनायरा से जुड़ा के बेहद मजेदार किस्सा सुनाया हैं.
Kapil Sharma की बेटी ने की कार्तिक आर्यन की विडियो कॉल करने की जिद

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो में 3 साल की बेटी अनायरा शर्मा की शरारतों के बारे में फैन्स को बताया. कपिल ने बताया, ‘अभी मेरी बेटी सिर्फ 3 वर्ष की है और उसे ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया टीवी के अंदर है और जो भी है सबकी एक-दूसरे से पहचान है.’
कॉमेडियन ने बताया, कि “एक बार अनायरा ने कार्तिक आर्यन को टीवी में डांस करते हुए देखा और वह मेरे पास आई और बोली ‘पापा कार्तिक इज डासिंग’. वह हमारे घर क्यों नहीं आते?.” आगे कपिल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की बात जब कार्तिक आर्यन को बताई तो उन्होंने वीडियो कॉल करने अनायरा से बात की. ALSO READ: जानिए अमिताभ बच्चन को किस नाम से बुलाती हैं कपिल शर्मा की बेटी
Kapil Sharma की बेटी ने पकड़ी अजीबोगरीब जिद

कपिल ने आगे बताया कि कार्तिक आर्यन ने तो अनायरा से बात कर ली लेकिन अब उनसे पेपा पिग से बात करने की जिद पकड़ ली हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि अनायरा आए दिन अपने फेवरेट कार्टून से बात करने की जिद पकड़कर बैठ जाती हैं. ALSO READ: कपिल शर्मा ने इस अंदाज में मनाया अपनी लाडली बेटी का जन्मदिन, देखें फोटोज
अपने शो में कपिल ने ये बताया कि बेटी की जिद के बाद उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपनी दोस्त से कहकर प्रटें व्हाइस(पेपा पिग) से बताई. लेकिन अब उसकी नई डिमांड ये हैं कि वह उसने वीडियो कॉल पर बात करना चाहती हैं.