द कपिल शर्मा शो वर्तमान में टीवी जगत का सबसे पसंद किया जाने वाला शो हैं. इस शो में होस्ट कपिल शर्मा बॉलीवुड सहित देश के बड़े-बड़े सेलिब्रेटीज को अपने शो में बुलाते हैं और उनका इंटरव्यू करते हैं. इस दौरान कपिल के साथ उनके मेहमानों की मस्ती लोगों को खूब पसंद आती हैं.
कपिल के शो में अगले हफ्ते कई स्टैंडिंग कॉमेडियन के आलावा कुछ मशहूर सिंगर भी आने वाले हैं. ऐसे में आप अनुमान लगा सकता हैं कि इस बार लोगों को कितना मज़ा आने वाला हैं. दरअसल शो में जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यू, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा और जसबीर जस्सी जैसे दिग्गज नजर आएंगे. कपिल शर्मा ने Kiara Advani से पूछा निजी सवाल, कहा- ‘बिस्तर पर आपको…..’

शो में कपिल अक्सर अपने मेहमानों की खूब खिंचाई करते हैं लेकिन आगामी एपिसोड में सभी मेहमान मिलकर होस्ट कपिल शर्मा की खिंचाई करते हुए नजर आएंगे. दरअसल पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जब खुद कपिल की बोलती ही बंद हो जाएगी.
सोनी चैनल में आगामी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जहां मेहमान कपिल संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में इस फन बैंटर के बीच होस्ट कपिल शर्मा मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान से उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल पूछते हैं. आपसे कौन छीन सकता हैं कपिल शर्मा शो की कुर्सी? सिद्धू नहीं बल्कि अर्चना ने लिया इनका नाम
कपिल शर्मा जाकिर से पूछते हैं ‘आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जाकिर?’ इस बात के जवाब में जाकिर ना सुनने का दिखावा करते हैं. जिसके बाद कपिल फिर से पूछते हैं आपका स्कोर क्या है? हालाँकि इस बार जाकिर कपिल को बचने का मौका नहीं देते हैं और खुद कपिल से पूछ लेते हैं कि आप आपना बताओ? आप बताओ आपका स्कोर क्या है?. जाकिर की बात सुनकर कपिल की बोलती बंद हो जाति हैं और फिर वह कहते हैं कि भारत सबसे बड़े कॉमेडियन नहीं बता पा रहा है.
देखें प्रोमो विडियो:-
View this post on Instagram