अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चुलबुले अभिनेता माने जाते हैं. फिल्म सेट पर वह हमेशा अपने साथियों के साथ मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं. अगर रितेश देशमुख उनके साथ हो तो उनकी जुगलबंदी बेहद शानदार रहती हैं. अक्षय और रितेश की जोड़ी जब भी कपिल शर्मा के शो में आती हैं तो फैन्स को कई मजेदार किस्से सुनने को मिलते हैं.
अभिनेताओं को फिल्म के सिलसिले में कई बार अपने घरों से बाहर रहना पड़ता हैं. ऐसे में कपिल शर्मा ने एक बार अक्षय और रितेश से एक बेहद मजेदार सवाल किया.
कपिल ने आगे अक्षय से पूछा, “आप सेट पर आने नहीं देते या वो आना पसंद नहीं करती.?” जवाब में अक्षय ने कहा, “उनको शूटिंग से बहुत नफरत है और एक्टिंग से भी वो बहुत नफरत करती हैं. इसलिए वो 13 फिल्में करके चली गई, जिनमें 12 फ्लॉप हैं.”
Advertisement