Kangana Ranaut : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अधिकतर एक्टिव रहती है। अक्सर अपने बयानों के चलते यह अभिनेत्री सुर्खियों में छाई रहती है, फिर चाहे बात किसी भी मुद्दे पर क्यों ना हो रही हो, यह अभिनेत्री अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटती है, फिर चाहे बात राजनीतिक पहलू से जुड़ी हो, यह धार्मिक। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ, जिसके चलते कंगना रनौत सुर्खियों में आ गई। इस समय इस अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बैजनाथ मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कंगना रनौत ने एक लड़की को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उस लड़की की बस इतनी सी गलती रही कि वह मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर शॉट्स पहनकर चली गई, जिसे देख कंगना रनौत अपना आपा खो बैठी और उस लड़की पर भड़क उठी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस लड़की की तस्वीर शेयर करते हुए उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई।

मंदिर में पहुंची शॉट्स पहनकर (Kangana Ranaut)
सोशल मीडिया पर निखिल उन्याल नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा ट्वीट करते हुए कहां गया था, यह दृश्य किसी पब या नाइटक्लब का नहीं बल्कि हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का है, जहां यह लड़की इस तरह की ड्रेस में जा पहुंचती है। किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह के लोगों को घुसने की अनुमति ही कैसे मिल जाती है, मैं इस बात के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं। अगर मेरी सोच इन बातों के चलते छोटी या घटिया कही जाती है, तो मुझे किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होगी। शेयर की गई पोस्ट में एक लड़की मंदिर जैसी पवित्र जगह पर शॉट्स पहनकर दर्शनों के लिए जाती है।
These are western clothes, invented and promoted by white people, I was once at the Vatican wearing shorts and t shirt, I wasn’t even allowed in the premises, I had to go back to my hotel and change…. These clowns who wear night dresses like they are casuals are nothing but lazy… https://t.co/EtPssi3ZZj
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 26, 2023
ऐसे मूर्खों के लिए बनने चाहिए सख्त नियम (Kangana Ranaut)
सोशल मीडिया पर यूज़र द्वारा ट्वीट की गई इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने इस लड़की पर जमकर लताड़ लगाई है। उनका कहना है कि यह भारतीय नहीं बल्कि विदेशी कपड़े हैं, जिसे विदेशों में तैयार किया गया है। और हम अपने ही धार्मिक स्थलों में इन्हें पहनकर इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने अपने एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि, एक बार वेटिकन सिटी में मैंने शॉर्ट्स और टीशर्ट पहन रखी थी, लेकिन मुझे मंदिर परिसर में घुसने तक की अनुमति नहीं मिल सकी। लाख कोशिशों के बाद भी जब मुझे परिसर में जाने की अनुमति नहीं मिली तो होटल जाकर मुझे अपनी ड्रेस चेंज करनी पड़ी। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि नाइट ड्रेस पहनने वाले यह जोकर कैजुअल वगैरह कुछ नहीं, बल्कि एक नंबर के आलसी और निठल्ले इंसान हैं ।मुझे नहीं लगता कि यह किसी प्रकार की सोच रखने में सक्षम होंगे, ऐसे मूर्खो के लिए सख्त से सख्त नियम बनाए जाने चाहिए और उनका पालन भी होना चाहिए।
Read Also:-GT के खिलाफ लाइव मैच में ईशान किशन के साथ हुआ बड़ा हादसा, प्लेऑफ से हुए बाहर