बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से अपनी एक्टिंग से ज्यादा निजी जीवन के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फिल्म इंडस्ट्री सहित देश से जुड़े सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक और निडर राय रखती रहती हैं.
कंगना रनौत पिछले कुछ समय से ट्विटर पर कई विवादित ट्वीट करती आई हैं, जिसके कारण फिलहाल उनका ट्विटर अकाउंट ब्लाक कर दिया गया हैं. दरअसल कुछ दिनों कंगना का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था, जिसने खूब बवाल मचाया था. कंगना ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए करण जौहर पर निशाना सादा था.
कंगना ने एक ट्विटर यूजर द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब में ये बड़ी बात कहीं. कंगना ने अभिनेत्री और होस्ट सिमी गरेवाल के टॉक शो की जमकर तारीफ की जबकि करण जौहर को खरी-खोटी सुनाई.
Advertisement
एक ट्विटर के जवाब में कंगना ने लिखा, “जी हां, सिमी गरेवाल ने एक नामी हस्ती को सही रूप को पेश किया. विषय का एक पूरा स्केच पेश किया. जया मां को जानने के लिए शो ने मुझे मेरे रिसर्च में काफी सहायता की है. यही चीज कुछ पापा के लिए नहीं कही जा सकती, जिनके इंटरव्यू एक दूसरे की बुराई करने, मौज-मस्ती करने, बुली करने और फ्रस्ट्रेटेड सेक्स के बारे में होते हैं.”
करण जौहर और उसके शो पर निशाना सादने वाली कंगना रनौत एक बार खुद करण जौहर के विवादित शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हो चुकी है. शो में करण ने भी उनसे कई मजेदार सवाल-जवाब किये थे. जबकि शो में कंगना ने भी कई अनजानी बातें बताकर सभी को हैरान कर दिया था. कंगना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद से लगातार बॉलीवुड में फैसले भाई-भतीजावाद और ड्रग्स सहित अन्य मुद्दों पर करण जौहर सहित इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को घेर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी घेरा था.
Article Source: Newstrend