दोस्तो बॉलीवुड अदाकारा ही काफी सज धज के बाहर निकलती है और वह अपने कपड़ों का भी काफी ध्यान रखती है क्योंकि उनके घर से बाहर निकलते ही काफी कैमरामैन उनकी फोटोस लेने के लिए तैयार रहते हैं। जब भी वह बाहर दिखती है चारों तरफ से उन पर कैमरे की लाइट पड़ती रहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस काफी ध्यान रखने के बावजूद भी कई बार ऊप्स मोमेंट की शिकार हो जाती है जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।

बॉलीवुड में इस समय अपनी एक्टिंग और अदाओं से सभी को घायल करने वाली जाह्नवी कपूर भी एक ऐसे ही ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गई है। जाह्नवी कपूर काफी संवर के बाहर निकलती है और अपने फैंस के साथ काफी फोटोस भी करवाती है। लेकिन हाल ही में जब वह एक पार्टी में जा रही थी तो काफी कैमरा उन पर फोकस करने लग गए कैमरा की नजर में आने के बाद जाह्नवी कपूर अपनी साड़ी का ब्लाउज ठीक करने लगी और उसे अपने पल्लू से ढकने लगी। जाह्नवी कपूर कैमरे के सामने ऐसे आने पर काफी असहज महसूस कर रही थी लेकिन फिर भी कैमरामैन उनकी वीडियो लेने में लगे हुए थे।

इस वीडियो में वह ग्रे कलर की एक साड़ी पहने हुए नजर आ रही है जो कि काफी चमक रही है। इस साड़ी में जाह्नवी कपूर काफी सुंदर लग रही है। लेकिन कैमरे की नजर में वह असहज महसूस कर रही है और कैमरे की तरफ स्माइल भी कर रही है। जाह्नवी कपूर का यह वीडियो वायरल भयानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
इन फिल्मों में करेगी काम
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक साउथ मूवी की रीमेक “गुड लक जेरी” फिल्म में काम किया है और उनमें इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी दमदार बताया गया है तथा उनकी काफी प्रशंसा भी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि जाह्नवी कपूर के करियर की यह बेस्ट फिल्म है। आगे जाह्नवी कपूर वरुण धवन के साथ “बवाल” मूवी के भी नजर आने वाली है इसके बाद “दोस्ताना 2” में भी नजर आएगी। विजय देवारकोंडा और पूजा हेगड़े के साथ जाह्नवी कपूर “जन गण मन” मूवी में भी काम कर रही है।