जिन स्टूडेंट ने साल 2023 में JEE Mains की परीक्षा में भाग लिया उनके लिए खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि एंटीए की ओर से परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है। क्योंकि रिजल्ट घोषित होने के बाद ही स्टूडेंट्स को एनआईटी(NIT) या फिर आईआईटी(IIT) जैसे को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिल सकेगा। उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश किया जाएगा।
इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग के लिए अलग-अलग कट कट ऑफ होते हैं। हम आपको बताएंगे कि 2022 के मुकाबले 2023 में किस संस्थान में आपको रैंक के हिसाब से सीट मिल सकती है।
इन छात्रों को मिलेगा एनआईटी(NIT) में सीट (JEE Mains)
अगर आप JEE Mains 2023 में 240 से 280 नंबर लाते हैं तो आपको एनआईटी और वारंगल, सूरत, तिरुचि सिलचर में सीट मिल सकती है। अगर आपके 220 और 240 नंबर है तो आप एनआईटी के साथ ही ट्रिपल आईटी के ग्वालियर, गुवाहाटी जैसै संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा 180 नंबर पाने वाले स्टूडेंट एनआईटी जालंधर सूरत, नागपुर पुणे जैसे संस्थानों में सीट मिल सकती है।
एनआईटी दिल्ली है बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान (JEE Mains)

हर स्टूडेंट का सपना होता है कि उसे अच्छा से अच्छा कॉलेज मिले। ऐसे में 2022 के आधार पर एनआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में प्रवेश के लिए अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से सीट तय की गई है। वहीं जो स्टूडेंट टॉप 2.5 लाख में रैंक प्राप्त करेंगे उन्हें अच्छा कॉलेज मिल सकता है।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 से 5 मई तक पूरी की जाएगी। जो स्टूडेंट एडवांस परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त कर चुके हैं। उनको IIT दिल्ली और मद्रास जैसे टॉप संस्थान में प्रवेश मिल सकता है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक (JEE Mains)
सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट यानी http://Jeemain.nta nic.in पर जाएं उसके बाद आप होम पेज पर पर क्लिक करें जहां पर यह मेंशन है कि JEE Mains रिजल्ट 2023 फॉर सेशन 2 उसके बाद एक आपको न्यू पेज दिखेगा। जिसके बाद ए क्रैडेंशियल डाटा को उसमें फिल करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको 2023का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
ये भी पढ़ें-कपिल शर्मा शो के लिए Krushna Abhishek ठुकराया था इस मशहूर डायरेक्टर के फिल्म को ऑफर