कथा वाचक जया किशोरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भगवत कथा का पाठ करने वाली जया देश के युवओ के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं. दरअसल वह अपने प्रवचनों में धार्मिक बातों के आलावा युवाओं की समस्या पर भी खुलकर बात करती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे वह शादी को लेकर बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं.
शादी पर जया किशोरी ने रखे अपने विचार

जया किशोरी अपनी वीडियो में शादी को एक काफी बड़ी जिम्मेदारी मानती हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि आजकल शादी लोगों के लिए एक टू डो लिस्ट हो गयी है. जया ने अपनी वीडियो में बेहद ही सरल भाषा में शादी के बारे में बताया, ‘आपको एक व्यक्ति के साथ आगे के 50-60 वर्षों तक एक कमरे में रहना है.’ उन्होंने ये भी कहा कि शादी से पहले इस पर अच्छे से विचार करना चाहिए. ALSO READ: जानिए कितनी हैं कथावाचक जया किशोरी की कमाई, एक कार्यक्रम के लिए लेती हैं इतनी फीस
देखें जया किशोरी का वीडियो:-
View this post on Instagram
जया का ये वीडियो बेहद कम समय में तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो पर अब तक लगभग 3 लाख लाइक्स आ चुके हैं और इस पर यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अति सुन्दर वचन. आपने शादी की एक दम सटीक परिभाषा दी है.’ इसके आलावा एक अन्य यूजर ने मजकियाँ अंदाज़ में पूछा कि गृहस्थ जीवन का क्या करे?.
शादी के लिए क्या हैं जया किशोरी की शर्ते?

जया ने वीडियो में अपनी शादी की कुछ शर्ते भी बताई. उन्होंने कहा कि अगर मेरी शादी कोलकाता में होगी तो बेहतर रहेगा. इससे मैं हमेशा अपने माता-पिता के करीब ही रहूंगी. अगर शादी कोलकाता के बाहर होती हैं तो मेरी एक शर्त होगी. ALSO READ: कौन हैं जया किशोरी? जिसका प्रवचन सुनने के लिए लाखों रुपए खर्च करते हैं लोग
जया ने कहा कि अगर शादी के कोलकाता के बाहर हुई तो वह जहां भी रहेगी उनके माता-पिता भी आसपास में कहीं शिफ्ट हो जाए.