एशिया कप 2023 के फाइनल में एकतरफा जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती की मूड में नजर आए. इस दौरान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम के सीनियर खिलाडी विराट कोहली की नकल उतारते हुए नजर आए. दरअसल वह कोहली के चलने के स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आए. दिलचस्प बात ये रही कि कोहली ने भी किशन को करारा जवाब दिया और ये पूरा मजेदार क्षण कैमरे में कैद हो गया.
Ishan Kishan ने की कोहली की नकल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ी पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन के लिए मैदान में खड़े हैं. तभी ईशान किशन (Ishan Kishan)कोहली के चलने के स्टाइल को कॉपी करने लगे और सबसे मजेदार बात ये रही कि जब किशन अपनी वॉक खत्म करके वापसी लौटे तो कोहली ने भी बताया कि ईशान किशन कैसे चलते हैं.
कोहली और किशन की मस्ती की वीडियो सोशल मीडिया में छाई हुई हैं और फैन्स वीडियो पर बेहद ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
देखें वीडियो:-
Ishan Kishan mimics Virat Kohli’s walk. (Rohit Juglan).
Virat Kohli counters it later! pic.twitter.com/1UWc7aaNsP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
बता दे ईशान किशन के लिए एशिया कप 2023 अच्छा रहा हैं. टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 51 रनों की दमदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उनकी बैटिंग नहीं आई थी. हालंकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 33 रन बनाए जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वह सिर्फ 5 रनों पर पवेलियन लौट गए. एशिया कप फाइनल में भारत को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके बाद कप्तान रोहित ने शुभमन के साथ ईशान किशन को पारी की शुरुआत का मौका दिया और उन्होंने नाबाद 23 रनों की पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.