Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे मंजे हुए कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई जबरदस्त किरदार निभाए हैं. यही कारण हैं कि आज उनके लाखों फैन्स हैं जो उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच आज इस लेख की हम इस दिग्गज एक्टर की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म के प्रोमोशन में बीजी हैं Manoj Bajpayee

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बन्दा काफी हैं’ फिल्म के प्रोमोशन में बीजी हैं. बता दे उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेफॉर्म जी5 पर 23 मई को रिलीज हो चुकी हैं, इस फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में मनोज हाल ही में न्यू चैनल आजतक पर एक इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाये. ALSO READ: ‘तुम जैसे कलाकार के साथ नहीं बनाता फिल्मे’ आखिर यश चोपड़ा ने मनोज बाजपेयी को क्यों कही ये बात
इंटरव्यू के दौरान मनोज से पूछा गया कि ‘गूगल सर्च से पता चला हैं कि आपकी नेट वर्थ 170 करोड़ रूपए हैं. क्या ये सच हैं?.’
170 करोड़ के मालिक हैं Manoj Bajpayee?

ये सवाल सुनकर मनोज काफी हैरान हो गए और फिर उन्होंने कहा, कि “बाप रे बाप! ‘अलीगढ़’ और ‘गली गुलियां’ कर के? ऐसा तो बिल्कुल नहीं है. लेकिन भगवान का शुक्र है कि इतना जरूर है कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजरेगा और बेटी भी सेटल हो जाएगी.”
बता दे ‘सिर्फ एक बंदा काफी हैं’ फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म हैं. इस फिल्म में मनोज के आलावा प्रियंका सेतिया और सूर्य मोहन जैसे दमदार कलाकार भी हैं. इसके आलावा उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फेमस वेब सीरीज ‘द फॅमिली मैन 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ALSO READ: करोड़ों की संपत्ति के बावजूद बेहद साधारण जीवन जीते हैं मनोज बाजपेयी, देखें पत्नी और माता-पिता की अनदेखी तस्वीरें