कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी बॉलीवुड की बड़ी सस्पेंस शादी रही। शादी के आखिर तक किसी को भी इस शादी की वास्तविकता का पता नहीं चल पाया। कैटरीना और विकी की शादी को इस कदर छुपाया गया कि सभी आने वाले मेहमानों से भी शादी के वैन्यू पर फोन लाने से मना कर दिया गया और इसके बावजूद मीडिया तक को शादी होने तक किसी भी प्रकार की खबर और तस्वीर का पता नहीं चल पाया।
हालांकि की शादी होने के बाद खुद कैटरीना और विकी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके खुलासा किया और जब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हुई तो सभी ने उन्हें बेहद प्यार दिया। विकी और कैटरीना की शादी को हालांकि सिर्फ 7 महीने ही हुए हैं और कैटरीना विकी से जुड़ी एक खबर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। क्या शादी के सिर्फ 5 महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई कैटरीना कैफ, यूजर्स ने किए बड़े सवाल
Advertisement
हालांकि विकी और कैटरीना शादी के तुरंत बाद ही अपने काम में व्यस्त हो गए थे और उन्हें क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वक्त नहीं मिल रहा। हालांकि कुछ वक्त उन्होंने हॉलिडे साथ बिताया था। इस दौरान कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया था। कैटरीना ट्रेडिशनल लुक में थी और वह काफी सिंपल लग रही थी इस दौरान उनकी प्रेगनेंसी की खबर मीडिया में फैली हुई थी।
दरअसल कैटरीना ने जो सलवार कमीज पहना था वह बहुत ढीला था और इसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स का कमेंट आने लगा कि “क्या कैटरीना कैफ प्रेगनेंट हो गई है?” हालांकि इस बात का खुलासा करते हुए अब खुद उनकी टीम ने यह कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर बातें चल रही है वह बिल्कुल झूठ है और कैटरीना पेगनेंट नहीं है। हालांकि कैटरीना और विकी इंदौर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कैटरीना कैफ की इन 10 “गरम” तस्वीरों ने कर दिया लाखों को घायल