IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा हैं, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस और भी रोमांचक होती जा रही हैं. शनिवार(29 अप्रैल) को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ दमदार पारी खेलने के बाद गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 3 में आ गए हैं. इसके आलावा शनिवार को पर्पल कैप की रेस में भी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं. चलिए देखते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप में फिलहाल किस का दबदबा कायम हैं.
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (IPL 2023 Orange Cap)

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 49 रनों की दमदार पारी खेलने के साथ ही शुभमन गिल मौजूदा सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 8 मैचों में 3 अर्द्धशतको की मदद 333 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.30 का रहा हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस वर्तमान में ऑरेंज कैप की रेस में एक बड़े अंतर से टॉप पर हैं. फाफ ने 8 मैचों में 5 अर्द्धशतकों की मदद से 422 रन बनाए हैं. इसके आलावा शुभमन के साथ ही विराट कोहली ने भी 8 मैचों में 333 रन बनाए हैं लेकिन उन्होंने 5 अर्द्धशतक लगाए हैं. सूची में तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 4 अर्द्धशतक और 137.02 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. ALSO READ : IPL 2023: MS Dhoni ने किया आईपीएल से संन्यास का ऐलान? माही के बयान से बेचैन हुए फैन्स
आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़ चौथे स्थान पर हैं उन्होंने 8 मैचों में 2 अर्द्धशतकों की मदद से 317 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2023 पर्पल कैप

आईपीएल 2023 में अब तक कई शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन भी देखने को मिल चुके हैं. बात अगर 5 सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की करें तो आरसीबी के मोहम्मद सिराज के पास पर्पल कैप हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि अर्शदीप सिंह, राशिद खान और तुषार देशपांडे ने भी 8 मैचों में 14-14 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन उनका गेंदबाजी औसत और इकॉनोमी रेट सिराज से ज्यादा हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने 13-13 विकेट अपने नाम किए हैं.