IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने तो शानदार प्रदर्शन किया हैं. इसके आलावा अब तक रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ियों ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया हैं. हालाँकि किसी खिलाड़ी ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को किसी ने प्रभावित किया हैं वो पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश सिंह हैं.
IPL 2023 में जितेश शर्मा के प्रदर्शन से खुश हैं Ravi Shastri

आईपीएल 2023 में अब तक जितेश शर्मा ने निचलेक्रम में बेहद जबरदस्त बैटिंग की हैं. उनकी छक्के मारने क्षमता ने भी बेहद दमदार हैं. इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 10 पारियों में 165.97 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं. जिसमे 16 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं.
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जितेश शर्मा को तोडू खिलाड़ी और आईपीएल की खोज बताया हैं और उनका कहना हैं कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आ सकता हैं. ALSO READ: IPL 2023 में रिंकू सिंह की शानदार परफॉरमेंस देखकर खुश हुए Shahrukh Khan, क्रिकेटर को किया ये वादा
IPL 2023 की खोज हैं जितेश शर्मा

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान जितेश शर्मा को पंजाब किंग्स की बैटिंग यूनिट को जमकर तारीफ की. पूर्व इंडियन कोच ने कहा, “जितेश शर्मा आईपीएल की खोज है. टीम इंडिया के लिए दुर्भाग्यवश ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस खिलाडी को जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिल सकती हैं. वह निचले क्रम में एक तोडू (शानदार) खिलाड़ी है. उसकी विकेटकीपिंग भी शानदार है और सबसे खास बात ये हैं कि वह निडर है.”
शिखर धवन के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “धवन चोट के कारण 2-3 गेम नहीं खेल पाए थे लेकिन उनका इरादा अद्भुत है. उन्होंने 20-25 रन बनाए, लेकिन जिस इरादे से वह खेलते हैं वह बेहद अद्भुत है. और उनके पास (लियाम) लिविंगस्टोन और (सैम) कुरेन भी हैं.” ALSO READ: पानीपूरी बेचने वाले Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में रचा इतिहास, देखें कैसा रहा हैं उनका सफर
बता दे साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20I सीरीज के दौरान जितेश शर्मा को चोटिल संजू सैमसन की जगह चुना गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.