IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 के पहले क्वालीफायर में मंगलवार(23 मई) को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 15 रनों की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुँच गई हैं. दरअसल सीएसके ने अब तक खेले 14 सीजन में से 10 बार फाइनल में जगह बनायीं हैं. इस दौरान 4 बार आईपीएल जीता हैं जबकि पांच बार आईपीएल में हार मिली हैं.
पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला. इसके आलावा उनके साथी खिलाडी डेवोन कॉनवे ने 40 रनों की पारी खेली लेकिन मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने रविन्द्र जडेजा को जीत का श्रेय दिया और उनकी जमकर तारीफ की. ALSO READ: GTvCSK: धोनी को आउट करने के बाद गेंदबाज मोहित शर्मा ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ सेलिब्रेशन, VIDEO
धोनी ने की जडेजा की तारीफ (IPL 2023)

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने जडेजा की तारीफ में कहा, ‘टॉस हारना हमारे लिए अच्छा रहा. अगर जड्डू(जडेजा) को इस तरह हालात मिलते हैं जो उसकी मदद करते हैं. फिर खिलाफ रन बनाना काफी कठिन हो जाता हैं. उनकी गेंदबाजी ने मैच बदल दिया. मोइन के साथ उनकी पार्टनरशिप को नहीं भूलना चाहिए. हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है.”
GT के खिलाफ जडेजा ने किया ऑलराउंडर प्रदर्शन (IPL 2023)

चेन्नई के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने मैच में 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके आलावा गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए दासुन शनाका और डेविड मिलर के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल की और गुजरात की टीम के मध्यक्रम की कमर जोड़ दी. इसके आलावा जड्डू ने हार्दिक पांड्या की एक महत्वपूर्ण कैच भी पकड़ी. ALSO READ: GT को हराकर IPL 2023 के फाइनल में पहुंची CSK, मैच में बने 7 रिकार्ड्स