MS Dhoni : आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के भविष्य को लेकर लगातार सवाल-जवाब किए जा रहे थे. इस पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भी अलग-अलग राय सुनने को मिल रही थी. लेकिन अब धोनी ने खुद एक ऐसा ब्यान दिया हैं, जिससे ये साफ हो गया हैं कि वह अगले सीजन में नहीं दिखाई देंगे.
21 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. इस दौरान मेजबान सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की और पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुँच गई. मैच में ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की जबकि डिवॉन कॉनवे ने दमदार पारी खेली. जिसकी मदद सीएसके ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. ALSO READ: नहीं रहे भारतीय क्रिकेट को MS Dhoni देने वाले दिग्गज, एक नजर में ही पहचान ली थी काबिलियत
MS Dhoni ने संन्यास की अटकलों की दी हवा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद सीएसके के कप्तान धोनी ने एक ऐसा बयान दिया हैं. जिससे उनके फैन्स बेहद दुखी हैं. एमएस धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, कि ये उनके करियर का आखिरी चरण हैं, फिर चाहे वह जब तक खेलें और इसलिए वह इसको पूरी तरह से इंजॉय करना चाहते हैं.
“Whatever said and done, last phase of my career, important to enjoy it. It feels good to be here. They have given a lot of love and affection. They always stay late to listen to me.”
– MS DHONI 🥺@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/yjtCAVUqne
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) April 21, 2023
जब से धोनी ने आखिरी चरण बात बात कहीं हैं कि जब से सोशल मीडिया में अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. बता दे माही ने 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था हालाँकि आईपीएल में वह लगातार खेल रहे थे लेकिन 41 साल की उम्र में उनके इस बयान ने संन्यास को अटकलों को हवा दे दी हैं. ALSO READ: CSK vs SRH: धोनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने
MS Dhoni का आईपीएल करियर

41 वर्षीय एमएस धोनी ने साल 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 240 मैचों में 39.35 की औसत और 135.77 की दमदार स्ट्राइक रेट से 5037 रन बनाए हैं. धोनी ने आईपीएल में 84 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 24 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.