IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया हैं. यही कारण हैं कि फैन्स और खिलाड़ी इस बेहद खास टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
आईपीएल (IPL 2023) में प्रत्येक वर्ष कई ऐसे बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जो छक्के-चौको का अम्बार लगाकर रखते हैं. इसी बीच 16वें सीजन से पहले इस लेख में हम सबसे अधिक आईपीएल छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) कीरोन पोलार्ड- 223 छक्के

कैरिबियन जायंट कीरोन पोलार्ड अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. इसके बावजूद वह इस सूची का हिस्सा हैं. पोलार्ड आईपीएल करियर में खेले 189 मैचों की 171 पारियों में 3412 रन बनाये हैं, इसमें 223 छक्के शामिल हैं.
4) एमएस धोनी- 229 छक्के

आईपीएल 2023 (IPL 2023)तूफानी बल्लेबाज एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. इस सूची में वह चौथे स्थान पर हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 234 मैचों की 206 पारियों में कुल 229 गगनचुंबी छक्के लगाये हैं.
3) रोहित शर्मा- 240 छक्के

हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के सिक्सर किंग हैं लेकिन आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने आईपीएल में खेले 227 मैचों की 222 पारियों में 5879 रन बनाये हैं. इस दौरान सलामी बल्लेबाज के बल्ले से कुल 240 छक्के निकले हैं.
2) एबी डिविलियर्स- 251 छक्के

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपनी अद्भुत बैटिंग के लिए मशहूर रहे हैं. उनके संन्यास के बाद फैन्स उन्हें काफी मिस करते हैं. इस लीजेंड ने आईपीएल के 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्के लगाने का कारनामा किया हैं.
1) क्रिस गेल- 351 छक्के

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के (Most Sixes in Ipl History लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके आंकड़े देखकर ऐसा लगता हैं कि आने वाले लगभग 10 सालों में उनका ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पायेगा. गेल ने आईपीएल में खेले सिर्फ 142 मैचों में 351 छक्के जड़ने का कारनामा किया हैं.