IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही दिल्ली के क्रिकेटर हैं और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सबसे बड़े मैच विनर क्रिकेटर रहे हैं. लेकिन बीतें 10 सालों से दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं. दरअसल गंभीर-कोहली दोनों ही बेहद गुस्सैल स्वभाव के क्रिकेटर रहे हैं ऐसे में जब भी इनका सामना होता हैं तो माहौल गर्म हो जाता हैं. ऐसे ही कुछ सोमवार(1 मई) को देखने को मिला.
गंभीर ने आरसीबी की हार के बाद क्राउंड को चुप कराने का इशारा किया (IPL 2023)

आईपीएल 2023 में 10 अप्रैल को आरसीबी और लखनऊ का मुकाबला बैंगलोर के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद गंभीर ने जीत का जश्न मनाते हुए आरसीबी के क्राउंड को होठों पर उंगली रखकर चुप कराने का इशारा किया था.
कोहली ने लखनऊ के मैदान पर लखनऊ को हराकर इसका बदला लिया. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. दरअसल बहस में कोहली अकेले थे जबकि गंभीर के साथ नवीन उल हक भी शामिल थे. सोशल मीडिया दोनों ने बीच हुए झगड़े के कई वीडियो वायरल हो रही हैं लेकिन इस बात की खबर किसी को नहीं हैं कि कोहली-गंभीर के बीच क्या बात हुई थी. जिससे दोनों मैदान पर भी भीड़ गए. ALSO READ: RCB vs LSG मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई, कोहली और गंभीर ने मैदान पर कर दिया कांड, देखें VIDEO
चश्मदीदों ने बताया उस रात क्या हुआ (IPL 2023)

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चश्मदीदों ने बताया कि लड़ाई की शुरुआत कोहली और मेयर्स की बातचीत से हुई. दरअसल मैच के बाद मेयर्स ने कोहली से पूछा था कि तुम लगातार हमारी टीम के खिलाड़ियों को गाली क्यों दे रहे हो?. जवाब में कोहली ने हुई मेयर्स से पूछा लिया था कि तुम उन्हें घूर क्यों रहे हो?. इसके बाद गौतम गंभीर बीच में आए और मामला आगे न बढे इसलिए मेयर्स को अपने साथ ले गए.
जानिए क्या था गंभीर और कोहली के शब्द (IPL 2023)

चश्मदीदों के अनुसार कोहली के कमेंट सुनकर सबसे पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि ‘क्या बोल रहा हैं बोल.’
जवाब में कोहली ने कहा, ‘मैंने आपको कुछ कहा ही नहीं आप क्यों घुस रहे हो.’
फिर गौतम गंभीर ने कहा, ‘तूने मेरे खिलाड़ियों को बोला मतलब मेरी फॅमिली को गाली दी हैं.’
विराट के कहा, ‘फिर आप अपनी फॅमिली का ध्यान रखें.’
अंत जब दोनों अलग हुए तो गौतम गंभीर ने कहा, ‘तो तू अब मुझे सिखाएगा.’
फिर कोहली ने कहा, ‘तो मुझे अब आपसे सीखना होगा.’
देखें वीडियो:
गौतम गंभीर ने हार से खीझ कर #विराट_कोहली से पंगा ले लिया।
फिर क्या था,विराट ने सही से रपटा दिया,घमड़ी को।#LSGvsRCB pic.twitter.com/8KcawdGDJU
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 1, 2023
ALSO READ: RCB vs LSG: बैंगलोर में दर्शकों को चुप कराने वाले गौतम गंभीर को कोहली ने दिया जवाब, देखें VIDEO