IPL 2023: प्रत्येक क्रिकेटर की लाइफ में एक समय ऐसा आता हैं जब उसे संन्यास का ऐलान करना होता हैं. दरअसल एक क्रिकेटर के लिए बढती उम्र, खराब फॉर्म और फिटनेस सहित कई मुद्दे होते हैं जो उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर करते हैं. आईपीएल 2023 में ऐसे कई खिलाड़ी खेल रहे हैं जो शायद इस साल अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. आज इस लेख में हम 7 ऐसे खिलाडियों की सूची आए हैं जो अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं.
डेविड वॉर्नर (IPL 2023)

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. इसके आलावा उनका खुद का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा हैं. ऐसे में जब अगले साल ऋषभ पंत की वापसी होगी तो इस खिलाड़ी को संन्यास लेना पड़ सकता हैं. ALSO READ: IPL 2023: डेविड वॉर्नर बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, जानिए कैसा हैं उनका कप्तानी रिकॉर्ड
अंबाती रायडू

37 वर्षीय अंबाती रायडू ने 4 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था लेकिन आईपीएल में वह अब भी खेल रहे हैं लेकिन अब इसकी गुंजाईश बेहद कम हैं कि वह अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे.
सुनील नारायण

कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिनर सुनील नारायण पिछले कुछ सीजन से बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और अब ऐसा लगने लगा हैं कि अगले सीजन से पहले केकेआर उन्हें रिलीज कर देगी. जिसके बाद 35 वर्षीय इस खिलाडी को शायद ही कोई नीलामी में खरीदेगा. ऐसे में उन्हें मजबूरन सन्यास लेना पड़ेगा.
अमित मिश्रा (IPL 2023)

40 वर्षीय दिग्गज ले स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल 2023 में सिर्फ 6 विकेट झटकी हैं. उनकी बढती उम्र को देखते हुए ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपरजान्ट्स उन्हें रिटेन नहीं करेगी.
केदार जाधव

38 वर्षीय बल्लेबाज केदार जाधव कुछ दिनों पहले तक आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे हालाँकि अब वह आरसीबी का हिस्सा हैं. दरअसल उन्हें चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया हैं लेकिन अगले सीजन से पहले उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ेगा.
दिनेश कार्तिक

38 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 में अब तक बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. जिसके बाद उन्हें अगले सीजन में खरीदार मिलना मुश्किल हैं. जिसके कारण उन्हे मजबूरन संन्यास लेना पड़ेगा. ALSO READ: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत? एडम गिलक्रिस्ट ने इस खिलाड़ी बताया टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर
रिद्धिमान साहा (IPL 2023)

39 साल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा वर्तमान में गुजरात टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन एक-दो मैच छोड़कर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं. ऐसे में गुजरात की टीम उन्हें रिलीज कर सकती हैं.