दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल 2023 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का सफर अच्छा नहीं रहा हैं. एक तरफ सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर में उतर रही हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम सीजन में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही हैं. इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा हैं. दरअसल दिल्ली के प्रमुख तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी कमर की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं.
आईपीएल 2023 में अब तक कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और इस सूची में नागरकोटी का नाम भी जुड़ गया हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
कमलेश नागरकोटी का आईपीएल करियर (दिल्ली कैपिटल्स)

23 वर्षीय कमलेश नागरकोटी दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज हैं. टीम ने आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें 1.10 करोड़ रूपए में ख़रीदा था. इसके बाद उन्हें 2023 के लिये भी रिटेन किया गया था लेकिन अब वह चोट के कारण सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. ALSO READ: IPL 2023: डेविड वॉर्नर बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, जानिए कैसा हैं उनका कप्तानी रिकॉर्ड
बात अगर कमलेश नागरकोटी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 12 आईपीएल मैचों में 57 की औसत और 9.5 रन प्रति ओवर की रनगति से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 2/15 रहा हैं.
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का निराशाजनक प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की एकलौती टीम हैं जो साल 2008 से खेल रही हैं लेकिन अभी तक टीम ने फाइनल में भी जगह नहीं बनायीं हैं. हालाँकि आईपीएल 2023 से पहले टीम बुलंद हौसले के साथ टूर्नामेंट खेलने उतरी थी लेकिन अब सीजन में खेले पांच मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को टीम को लगातार पांच हार झेलने वाली हैं और अब एक या दो हर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती हैं. ऐसे में दिल्ली के लिए अब सभी मैच करो या मरो वाले होंगे. ALSO READ: IPL 2023 : चोटिल होने की वजह से यह खिलाड़ी नहीं दिखेंगे इस सीजन में