IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला हैं. जिसे लेकर इस लीग में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटरों को लेकर फैन्स भी बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल में हर साल टी20 के कई रिकॉर्ड बनते हैं. बल्लेबाज छक्के-चौको की बारिश करते हैं लेकिन आज इस लेख में हम टी20 क्रिकेट के 5 ऐसे धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया हैं.
1) आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज रह चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला हैं. लेकिन बात अगर उनके आईपीएल करियर की करें तो उन्होंने दो सीजन के दौरान खेले 7 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 53 रन बनाये. इस दौरान वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए.
2) कैलम फर्ग्यूसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन भी इस सूची का हिस्सा हैं. टी20 क्रिकेट में 2 शतको की मदद से 3200+ रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने आईपीएल के कुछ 9 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 9 चौके तो लगाये लेकिन उन्होंने छक्का एक भी नहीं लगाया हैं.
3) माइकल क्लिंगर

पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज माइकल क्लिंगर टी20 क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. इस दिग्गज ने टी20 करियर में 8 शतकों की मदद से लगभग 6 हजार रन बनाये हैं लेकिन बात अगर आईपीएल की करे तो उन्होंने 4 मैचों में एक भी छक्का नहीं लगाया.
4) माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज माइकल क्लार्क भी इस अनचाही सूची का हिस्सा हैं. क्लार्क ने साल 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था और सीजन में 4 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 98 रन बनाये हैं लेकिन वह एक भी छक्का लगाने में सफल नहीं हो पाए.
5) शोएब मलिक

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मालिक का नाम इस सूची में कई लोगों के लिए हैरानी वाला हो सकता हैं. दरअसल टी20 क्रिकेट में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले मलिक साल 2008 में एकलौता आईपीएल सीजन खेला हैं. जिसमे उन्होंने 7 मैचों की 5 पारियों में 52 रन बनाये हैं लेकिन वह एक भी छक्का लगाने में सफल नहीं हो पाए थे.